Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hera Pheri 3: खत्म हुआ इंतजार...'हेरा फेरी' और वेलकम सीरीज पर आया अपडेट, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

    By Aditi YadavEdited By:
    Updated: Sun, 04 Sep 2022 12:35 PM (IST)

    अक्षय कुमार सुनील शेट्टी और परेश रावल ने दर्शकों का दिल जीता तो वहीं वेलकम में अनिल कपूर और नाना पाटेकर का गैंगस्टर स्टाइल भी लोगों को खूब भाया। हेरा फेरी 3 और वेलकम 3 को लेकर प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने अपनी कमर कस ली है।

    Hero Image
    Hera Pheri 3 , Hera Pheri, instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Hera Pheri 3: क्या आपको भी फिल्म 'हेरा फेरी' और 'वेलकम' के फिल्म सीक्वल का इंतज़ार है। अगर हां तो आपके लिए अपडेट है। दरअसल ये दोनों फ़िल्में हिंदी सिनेमा की ऐसी फिल्म सीरीज में शुमार हैं, जिन्हें दर्शकों ने काफी प्यार दिया है। हेरी फेरी में जहां अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और परेश रावल (Paresh Rawal) ने दर्शकों का दिल जीता तो वहीं वेलकम में अनिल कपूर (Anil Kapoor) और नाना पाटेकर (Nana Patekar) का गैंगस्टर स्टाइल भी लोगों को खूब भाया। हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) और वेलकम 3 (Welcome 3) को लेकर प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने अपनी कमर कस ली है और उम्मीद है कि जल्दी ही इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

    पिछले कुछ वक्त के बाद हेरा फेरी सीरीज को लेकर खबरें आती हैं कि इस पर काम शुरू होने वाला है, लेकिन होता कुछ नहीं है। हालांकि अब पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने इसे आगे ले जाने का फैसला किया है। रिपोर्ट के मुताबिक 2023 में फिल्म की शुरुआत हो जाएगी, हालांकि इस पर आधिकारिक तौर पर कोई बयान सामने नहीं आया है। फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि फिल्म जल्दी फ्लोर पर आए।

    परेश, सुनील और अक्षय को साथ लाने की कोशिश जारी

    पिंकविला ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि फिरोज नाडियाडवाला अपने सभी उधार पूरे कर हेरा फेरी 3 पर काम शुरू करना चाहते हैं। यही नहीं इसके साथ ही वो वेलकम 3 पर भी काम शुरू करेंगे। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि फिरोज, प्रोड्यूसर आनंद पंडित से बातचीत कर रहे हैं और इस कोशिश में हैं कि परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी को ही फिर से कास्ट कर तीसरा पार्ट बनाया जाए।

    प्रियदर्शन नहीं कोई और होगा निर्देशक

    बता दें कि अभी तक इस बारे में कोई भी आधिकारिक बयान नहीं सामने आया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक सितंबर- अक्टूबर तक इस बारे में जानकारी सामने आएगी। जानकारी के मुताबिक फिल्म को प्रियदर्शन नहीं बल्कि कोई और बड़ा निर्देशक डायरेक्ट कर सकता है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि वेलकम 3 को फिरोज अकेले ही प्रोड्यूस करेंगे और एक बार फिर फिल्म में पुरानी स्टारकास्ट नजर आ सकती है।