Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SuperMan के फैंस के लिए दुखद खबर! सुपरहीरो के किरदार में नहीं लौटेंगे हेनरी कैविल, पढ़ें- इमोशनल पोस्ट

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Thu, 15 Dec 2022 07:58 PM (IST)

    Henry Cavill Will Not Seen As Superman हॉलीवुड एक्टर हेनरी कैविल ने यह घोषणा करके सनसनी मचा दी है कि वो सुपरमैन के किरदार में नहीं लौटेंगे। फैंस को इस खबर से झटका लगा है और उन्हें कोई और सुपरमैन बर्दाश्त नहीं।

    Hero Image
    Henry Cavill Will not Be Seen As SuperMan. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। सुपरमैन के किरदार को वैसे तो कई कलाकारों ने पर्दे पर निभाया है, मगर इस सुपरहीरो किरदार से जो जुड़ाव हेनरी कैविल का हुआ, वैसा कोई दूसरा नहीं जुड़ सका। आज भी मैन ऑफ स्टील के लिए उन्हें ही याद किया जाता है, मगर हेनरी के फैंस को यह जानकर झटका लग सकता है कि वो सुपरमैन के किरदार में अब नहीं लौटेंगे। यह झटका खुद हेनरी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दिया, जिसके बाद उनके फैंस सकते में हैं। खुद हेनरी भी काफी इमोशनल लग रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेम्स गुन और पीटर सैफ्रन के साथ मीटिंग करने के बाद हेनरी ने सोशल मीडिया में पोस्ट लिखकर इसकी सूचना दी। उन्होंने लिखा- हर किसी के लिए दुखद खबर है। मैं सुपरमैन के किरदार में नहीं लौट रहा। अक्टूबर में स्टूडियो को वापसी के बारे में एलान करने के बाद, तब तक उन्होंने हायर नहीं किया था, यह खबर देना आसान नहीं है, लेकिन यही तो जीवन है। जिम्मेदारियां अक्सर बदलती रहती हैं। मैं उसका सम्मान करता हूं।

    यह भी पढ़ें: Avatar 2 Review- जेम्स कैमरून ने पैंडोरा पर बसायी ऐसी दुनिया, लौटने का दिल नहीं करता...

    जेम्स एंड पीटर को एक यूनिवर्स बनाना है। मैं उन्हें और इस नये यूनिवर्स की तैयारियों से जुड़े सभी लोगों को शुभकामनाएं देता हूं। वो सभी, जो इतने सालों में मेरे साथ खड़े रहे, हम थोड़ा दुख जता सकते हैं, लेकिन हमें यह भी याद रखना चाहिए, सुपरमैन अभी भी है। वो जिसके लिए खड़ा होता है, वो अभी भी है और उसने जो मिसालें कायम की हैं, वो अभी भी हैं। लबादा पहनने का मेरा वक्त चला गया, लेकिन जिस चीज के लिए सुपरमैन खड़ा होता है, वो कभी नहीं जाएगा। आप लोगों के साथ इसमें वाकई बहुत मजा आया था।

    कुछ दिनों पहले ड्वेन जॉनसन ने ब्लैक एडम की रिलीज के दौरान जानकारी दी थी कि फिल्म के अगले भाग में हेनरी कैविल सुपरमैन बनकर लौटेंगे। यह फिल्म डीसी एक्सटेंडेड यूनिवर्स का हिस्सा होगी। खुद हेनरी ने भी सोशल मीडिया के जरिए इस आइकॉनिक किरदार में वापसी पर खुशी जाहिर की थी। 

    यह भी पढ़ें: Avatar 2 VS Avengers Endgame- क्या एवेंजर्स एंडगेम का ओपनिंग रिकॉर्ड तोड़ पाएगी अवतार 2, ये हैं टॉप 10 फिल्में

    View this post on Instagram

    A post shared by Henry Cavill (@henrycavill)

    हेनरी पहली बार 2013 में आयी फिल्म मैन ऑफ स्टील में सुपरमैन बने थे। यह डीसी यूनिवर्स की पहली फिल्म थी और इस सुपरहीरो की रीबूट फिल्म थी। बैटमैन वर्सेज सुपरमैन और जस्टिस लीग में उन्होंने यह किरदार निभाया था। 

    हेनरी की इस घोषणा से उनके फैंस भी निराश हैं और कमेंट करके अपनी भावनाएं जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि हमारे सुपरमैन तो आप ही रहोगे। कई यूजर्स ने हेनरी को सॉरी बोला है। एक आहत यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि अब सुपरमैन से मेरा कोई मतलब नहीं।