Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hello Charlie का सॉन्ग ‘वन टू वन’ हुआ यूट्यूब पर वायरल, वीडियो में दिखी गजब की केमिस्ट्री

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Sat, 27 Mar 2021 11:30 AM (IST)

    कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘हैलो चार्ली’ का गाना ‘वन टू वन’ रिलीज हो चुका है। ये गाना रिलीज होने के साथ ही यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। फिल्म का इंताजार कर रहे ...और पढ़ें

    Hero Image
    Screen shot taken from one to one song video.

    नई दिल्ली, जेएनएन। कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘हैलो चार्ली’ का गाना ‘वन टू वन’ रिलीज हो चुका है। ये गाना रिलीज होने के साथ ही यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। फिल्म का इंताजार कर रहे फैंस को चार्ली और टोटो (गोरिल्ला) के बीच की केमिस्ट्री और दोस्ती काफी पसंद आ रही है। साथ ही उनके फनी डांस की भी काफी तारीफ हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म 'हैलो चार्ली' का ये गाना ‘वन टू वन’ यूट्यूब पर उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस वीडियो सॉन्ग को यूट्यूब पर अब तक (खबर लिख जाने तक) लगभग 50 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस सॉन्ग को नक्श अजीज ने गाया है, इसकी कोरियग्राफी गणेश आचार्य ने की है और इसका म्यूजिक तनिष्क बागची ने कंपोज किया है।

    ज़ी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर तनिष्क बागची ने कहा, ‘हैलो चार्ली’ के कास्ट और क्रू के साथ काम करने का अनुभव वाकई बेहद मजेदार था। जब मुझे गाने के सिचुएशन के बारे मे बताया गया, तो तब मैं बहुत ही रोमांचित महसूस कर रहा था क्योंकि इस गाने में फिल्म के मूड और वाइब को दिखाने के साथ-साथ इंसान और एक गोरिल्ला के बीच फनी हरकतों को भी दिखाना था।

    उन्होंने आगे कहा कि, ‘वन टू वन सॉन्ग मेरे दिल के बेहद करीब है और मुझे उम्मीद है कि ये गाना हमारे दर्शकों के लिए भी काफी स्पेशल बन जाएगा।’ वहीं इससे पहले फिल्म ‘हैलो चार्ली’ का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जो फैंस को काफी पसंद आया था। ट्रेलर के बाद अब फिल्म का सॉन्ग ‘वन टू वन’ सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।

    इस फिल्म का निर्देशन पंकज सारस्वत ने किया है। फिल्म को एक्सेल एंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूसर किया है। फिल्म ‘हैलो चार्ली’ का प्रीमियम 9 अप्रैल, 2021 को अमेजन प्राइम वीडियो पर किया जाएगा।