Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पागल नहीं हैं संजय लीला भंसाली', 'हीरामंडी' एक्टर शेखर सुमन ने गुस्सैल रवैये पर SLB का किया बचाव

    रिलीज को लेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की वेब सीरीज हीरामंडी (Heeramandi) चर्चा में बनी हुई है। सीरीज में एक्टर शेखर सुमन (Shekhar Suman) भी नजर आएंगे। शेखर हीरामंडी में नवाब जुल्फिकार का किरदार निभाया है। रिलीज से पहले शेखर सुमन हीरामंडी का प्रमोशन भी कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने संजय लीला भंसाली के गुस्सैल रवैये पर बात की।

    By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Wed, 24 Apr 2024 03:55 PM (IST)
    Hero Image
    शेखर सुमन ने गुस्सैल रवैये पर SLB का किया बचाव, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली अपना ड्रीम प्रोजेक्ट हीरामंडी लेकर आ रहे हैं। कुछ दिनों में वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। ऐसे में हीरामंडी चर्चा में बनी हुई है। सीरीज में एक्टर शेखर सुमन भी शामिल हैं। हीरामंडी में वो नवाब जुल्फिकार का किरदार निभा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेखर सुमन इन दिनों हीरामंडी का प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया। जहां शेखर सुमन ने संजय लीला भंसाली के गुस्सैल रवैये पर बात की।

    यह भी पढ़ें- शेखर सुमन को आज तक याद है रेखा के साथ दिया इंटीमेट सीन, कहा- 'इनकम टैक्स की रेड के बावजूद नहीं छोड़ी थी शूटिंग'

    इस वजह से गुस्सा करते हैं SLB

    संजय लीला भंसाली अब तक कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। बॉलीवुड के बड़े डायरेक्टर्स में उनकी गिनती की जाती है। काम के अलावा संजय लीला भंसाली अपने गुस्से के लिए भी जाने जाते हैं। अब कई सुपरस्टार्स उनके गुस्से का शिकार बन चुके हैं। हालांकि, शेखर सुमन उनके इस रवैये को सही मानते हैं। एक्टर का कहना की अगर संजय लीला भंसाली गुस्सा करते हैं, तो इसके पीछे एक वजह होती हैं।

    पागल नहीं हैं संजय लीला भंसाली

    शेखर सुमन ने हीरामंडी डायरेक्टर संजय लीला भंसाली का पक्ष लिया। सिद्धार्थ कानन के साथ बातचीत में उन्होंने एसएलवी के गुस्सैल स्वभाव के बारे में कहा, "तो क्या हुआ? क्या फर्क पड़ता है? उन्हें गुस्सा होने का पूरा अधिकार है। उन्हें गुस्सा क्यों आता है? वो पागल नहीं है। वो एक परफेक्शनिस्ट हैं। आप देखेंगे कि परफेक्शनिस्ट हमेशा गुस्सैल होते हैं, क्योंकि वे अपने स्तर पर न होने के कारण हर किसी पर नाराज हो जाते हैं।"

    बड़े डायरेक्टर्स करते हैं गुस्सा

    एक्टर ने आगे कहा, "मैं ऐसे कई लोगों को जानता हूं जो अपनी कला में दिग्गज हैं लेकिन गुस्सैल भी हैं। के आसिफ, मेहबूब खान और राज कपूर सब ऐसे ही थे। तो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। यह सब चलता है। असल में, मैं उनसे (भंसाली से) कहूंगा, 'और गुस्सा करो'। आप ये भी तो देखें कि वह न केवल आपके लिए बल्कि भावी पीढ़ी के लिए भी क्या बना रहा है।"

    यह भी पढ़ें- मोहब्बत, सियासत और विरासत...'हीरामंडी', जहां रानियों जैसा था तवायफों का रुतबा, कभी था लाहौर का शाही मोहल्ला

    कब रिलीज होगी हीरामंडी ?

    हीरामंडी में शेखर सुमन के अलावा मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शर्मिन सहगल, फरदीन खान और फरीदा जलाल भी अहम किरदारों में हैं। शेखर के बेटे अध्ययन सुमन भी सीरीज में नवाब जोरावर का रोल अदा रहे हैं। हीरामंडी 1 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग होगी।