Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकी हमले में इस अभिनेता के पिता की गई थी जान, परिवार के साथ होमटाउन छोड़ रिफ्यूजी कैम्प में गुजारे दिन

    Updated: Fri, 05 Apr 2024 05:48 PM (IST)

    संजय सूरी (Sanjay Suri Birthday) को सिनेमा में 25 साल हो गए हैं। अभिनेता ने साल 1999 में फिल्म प्यार में कभी कभी से डेब्यू किया था। उन्होंने बतौर अभिनेता और प्रोड्यूसर सिने जगत में खूब नाम कमाया। हालांकि उनकी जिंदगी तकलीफों से भरी रही। एक आतंकी हमले में संजय सूरी ने अपने पिता को खो दिया था। तब वह सिर्फ 19 साल के थे।

    Hero Image
    19 साल की उम्र में इस अभिनेता ने देखा दर्दनाक हादसा। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sanjay Suri Birthday Special: संजय सूरी सिनेमा जगत के उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जिनका टैलेंट बोलता है। 25 साल के करियर में अभिनेता ने सिर्फ अभिनय नहीं किया, बल्कि कई शानदार फिल्मों का निर्माण भी किया। साल 2011 में संजय को फिल्म 'आई एम' (I Am) के लिए नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय सूरी ने प्रोफेशनल लाइफ में खूब नाम कमाया, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ कभी दर्द से भरी रही। उन पर उस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था, जब उन्होंने अपने पिता को एक आतंकी हमले में खो दिया था। मजबूरन घर छोड़ने और रिफ्यूजी कैम्प में गुजारने के बाद वह कैसे फिल्मों में आए। चलिए इस बारे में जानते हैं...

    आतंकियों ने पिता को छीना

    6 अप्रैल 1971 को श्रीनगर में जन्मे संजय सूरी एक कश्मीरी पंडित हैं। उनका 19 साल श्रीनगर में बीता। मगर एक दिन उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई। 1 अगस्त 1990 वह काला दिन था, जब एक आतंकी हमले में संजय सूरी ने हमेशा-हमेशा के लिए अपने पिता को खो दिया था। आतंकियों ने घर में घुसकर अभिनेता के पिता को गोलियों से भून दिया था। यह वही साल है, जब जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडितों का नरसंहार हुआ था।

    Sanjay Suri

    पिता को खोने का आज भी है द टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में संजय सूरी ने इस समय को बहुत दर्दभरा बताया था। उन्होंने कहा था, "यह दर्दनाक समय था। मैं उस वक्त 19 साल का था। हम श्रीनगर में अपने पिता का अंतिम संस्कार भी नहीं कर सके।"

    पिता की मौत के तुरंत बाद संजय सूरी ने अपने परिवार के साथ श्रीनगर छोड़ दिया था और भागकर जम्मू आ गए। संजय और उनका परिवार कुछ समय के लिए रिफ्यूजी कैम्प में रहा और फिर दिल्ली में शिफ्ट हो गए।

    यह भी पढ़ें- 'कॉकरोच' को दारू पिलाकर शूट हुआ था 'मिस्टर इंडिया' में Sridevi का ये आइकॉनिक सीन, किस्सा जान नहीं रुकेगी हंसी

    संजय सूरी का कैसे शुरू हुआ करियर?

    फिल्मों में कदम रखने से पहले संजय सूरी ने मॉडलिंग की थी और फिर 1999 में फिल्म प्यार में कभी कभी से सपोर्टिंग एक्टर के रूप में काम किया है। इस फिल्म में रिंकी खन्ना और डीनो मोरिया मुख्य भूमिका में थे। फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी, लेकिन संजय सूरी की परफॉर्मेंस को पसंद किया गया था।

    Sanjay Suri Movie List

    कान्स में प्रीमियर हुई थी संजय सूरी की ये फिल्म

    संजय सूरी को पहचान फिल्म 'झंकार बीट्स' से मिली, जिसमें वह जूही चावला (Juhi Chawla) के साथ नजर आए। फिर उन्होंने उर्मिला मातोंडकर संग पिंजर से ऑडियंस का ध्यान खींचा। साल 2005 में रिलीज हुई माय ब्रदर ...निखिल भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में नाकामयाब रही थी, लेकिन अभिनेता और जूही चावला की परफॉर्मेंस को खूब तारीफें मिलीं।

    Sanjay Suri

    बतौर अभिनेता भले ही संजय सूरी का करियर सुपरहिट नहीं रहा, लेकिन प्रोड्यूसर के तौर पर उन्होंने खूब नाम कमाया। साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'आई एम' का निर्माण संजय सूरी ने किया था। इसके अलावा अभिनेता को बेस्ट प्रोड्यूसर का नेशनल अवॉर्ड मिला था।

    यह भी पढ़ें- 10th Board Exam बना था तापसी पन्नू के प्यार का दुश्मन, ब्रेकअप के बाद PCO में फूट-फूटकर रोईं एक्ट्रेस