Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tipu Sultan पर नहीं बनेगी फिल्म, धमकियां मिलने के बाद निर्माताओं ने लिया बड़ा फैसला, मांगी माफी

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Mon, 24 Jul 2023 02:00 PM (IST)

    Hazrat Tipu Sultan Movie हाल ही में फिल्म प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने एलान किया था कि वह हजरत टीपू सुल्तान पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। हालांकि अब उन्होंने फिल्म का निर्माण न करने की घोषणा की है। संदीप ने एक लेटेस्ट ट्वीट में ये भी खुलासा किया है कि कुछ समय से उन्हें धमकियां और गाली मिल मिल रही हैं।

    Hero Image
    Hazrat Tipu Sultan Movie will not made know why. Photo- Twitter

     नई दिल्ली, जेएनएन। Hazrat Tipu Sultan Movie: मैसूर के बादशाह कहे जाने वाले टीपू सुल्तान पर एक फिल्म बनने जा रही थी, जिसका निर्माण संदीप सिंह करने वाले थे, लेकिन अब इस पर फिल्म नहीं बन रही है। संदीप सिंह ने सोशल मीडिया पर फिल्म न बनाने का एलान किया है, साथ ही लोगों से माफी भी मांगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संदीप सिंह नहीं बनाएंगे टीपू सुल्तान पर फिल्म

    संदीप सिंह ने 24 जुलाई 2023 को सोशल मीडिया पर फिल्म न बनने की घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, "हजरत टीपू सुल्तान पर फिल्म नहीं बनाई जाएगी। मैं अपने साथी भाइयों और बहनों से अनुरोध करता हूं कि वे मेरे परिवार, दोस्तों और मुझे धमकी देने या दुर्व्यवहार करने से बचें।"

    संदीप सिंह ने मांगी माफी

    संदीप सिंह ने आगे कहा- "अगर मैंने अनजाने में किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तो मैं ईमानदारी से माफी मांगता हूं। ऐसा करने का मेरा कोई इरादा नहीं था, क्योंकि मैं सभी मान्यताओं का सम्मान करने में विश्वास रखता हूं। भारतीयों के रूप में, आइए हम हमेशा एकजुट रहें और हमेशा एक-दूसरे को सम्मान दें।"

    टीपू सुल्तान की असलीयत दिखाना चाहते थे संदीप सिंह

    संदीप सिंह ने इसी साल टीपू सुल्तान पर फिल्म बनाने की घोषणा की थी। उनका कहना था कि वह टीपू सुल्तान की असलीयत दुनिया को दिखाना चाहते हैं। उन्होंने ये भी दावा किया था कि वह सही तथ्यों के साथ फिल्म बनाएंगे और उन्हें लगता है कि टीपू 'सुल्तान' कहलाने के लायक नहीं हैं। वह अपनी फिल्म में टीपू सुल्तान की नकारात्मक पहलुओं के बारे में बताने की बात कहते दिखे थे।

    मई में इसका मोशन पोस्टर भी शेयर किया गया था, जिसमें कहा गया था कि टीपू सुल्तान के राज में 8000 मंदिर तोड़े गए, 27 गिरिजाघर नष्ट किये गए। 40 लाख हिंदुओं को जबरन धर्मांतरण कर बीफ खाने को मजबूर किया गया। 1 लाख हिंदुओं को जेल में डाला गया। 2000 ब्राह्मण परिवारों को कालीकट में खत्म कर दिया गया। अब उस पोस्टर को डिलीट कर दिया गया है।