काबिल स्टार्स रितिक और यामी के साथ सलमान ख़ान का डबस्मैश देखा क्या?
बिग बॉस के मंच पर डांस, मस्ती और डबस्मैश! सलमान का यह काबिल अंदाज़ है कितना प्यारा!
मुंबई। यह तो आप सभी जानतें हैं कि काबिल रितिक रोशन और यामी गौतम बिग बॉस के फिनाले पर सलमान ख़ान के साथ दिखाई देने वालें हैं। और ऑन सेट इन तीनों की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया वायरल हो रही थी।
हमने आपको यह भी बताया कि सलमान ने यहां रितिक के साथ गाने एक पल का जीना और बेबी को बेस पसंद है पर तुह्म्के भी लगाए! काबिल के प्रमोशन्स बिग बॉस के मंच पर अभी ख़त्म नहीं हुए हैं आपको बता दें कि काबिल टीम ने यहां सलमान के साथ डबस्मैश भी मनाया!
इसे भी पढ़ें- सारा अली ख़ान और रणवीर सिंह की इस वायरल तस्वीर का क्या है राज़
जी हां, वैस तो डबस्मैश की दुनिया से सलमान बिलकुल दूर ही थे मगर अब काबिल के ज़रिये आख़िरकार सलमान ने भी डबस्मैश की दुनिया में कदम रख दिया है। सलमान की टीम ने हाल ही में इस वीडियो को इन्स्टाग्राम पर शेयर किया है जहां रितिक और यामी सलमान के साथ काबिल के टायटल सोंग पर थिरकते नज़र आ रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।