Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब सुरवीन चावला ने दी गुड न्यूज़, घर आने वाला है नन्हा मेहमान

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Tue, 13 Nov 2018 09:18 PM (IST)

    सुरवीन के इस एलान के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। सुरवीन की इस पोस्ट पर कई फॉलोअर्स और सेलेब्रिटीज़ ने उन्हें विश किया है।

    अब सुरवीन चावला ने दी गुड न्यूज़, घर आने वाला है नन्हा मेहमान

    मुंबई। बी-टाउन में इस वक़्त शादियों का मौसम चल रहा है। सेलेब्रिटीज़ अपने सिंगल स्टेटस को ख़त्म करके शादी के बंधन में बंध रहे हैं। ऐसे में सुरवीन चावला ने गुड न्यूज़ देते हुए अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरवीन ने बड़े ही दिलचस्प अंदाज़ में सोशल मीडिया के ज़रिए ख़बर दी है कि वो मां बनने वाली हैं। इंस्टाग्राम पर सुरवीन ने एक बेहद क्यूट तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें अपने पति अक्षय ठक्कर के साथ उनकी एक फ्रेम्ड फोटो के आगे छोटे से शूज़ की एक जोड़ी रखी है। इस तस्वीर के साथ सुरवीन ने लिखा है- जीवन शुरू होता है, जब इसे शुरू होना होता है। और यह इसी समय हो रहा है। हमारी ख़ुशनुमा ज़िंदगी अब और ख़ुशनुमा होने वाली है। जी हां, एक करिश्मा होने जा रहा है, जिसे जीवन कहा जाता है। और हम दो नन्हे पैरों के साथ बढ़ रहे हैं। सुरवीन अगले साल बेबी एक्सपेक्ट कर रही हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Life happens when it chooses to happen, when it wants to happen. And it is happening right now in this very moment, making our blessed and beautiful world even more blessed than what it already is! Yes, there is a miracle taking place, a miracle called life! And we are growing by two little teeny-weeny feet!! 🤰🏼💏🙌🏼 💃🏼 @akshaythakker

    A post shared by Surveen Chawla (@surveenchawla) on

    सुरवीन के इस एलान के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। सुरवीन की इस पोस्ट पर कई फॉलोअर्स और सेलेब्रिटीज़ ने उन्हें विश किया है। सुरवीन चावला ने बिज़नेसमैन अक्षय ठक्कर के साथ अपनी शादी का खुलासा इसी साल जनवरी में किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय के साथ वो 28 जुलाई 2015 में ही उत्तरी इटली में शादी कर चुकी थीं। शादी में उनके परिवार और चंद दोस्त ही शामिल हुए थे। शादी से पहले दोनों 2013 से डेटिंग कर रहे थे। 

    सुरवीन पिछली बार सेक्रेड गेम्स सीरीज़ में नज़र आयी थीं। सुरवीन ने अपना करियर 2003 में कहीं तो होगा टीवी शो से शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने रिएलिटी शोज़ और रीजनल फ़िल्मों में काम किया। हिंदी सिनेमा में उनका करियर 2011 की फ़िल्म हम तुम शबाना से शुरू हुआ था। 2014 में आयी हेट स्टोरी 2 में अपने सेंसुउस किरदार से सुरवीन को सुर्ख़ियों में ला दिया था।

    comedy show banner
    comedy show banner