Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    स्कूल की ये मासूम सी बच्ची आज है बॉलीवुड की सबसे 'हॉट' एक्ट्रेस, तस्वीरें देख नहीं होगा अपनी आंखों पर यकीन

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sun, 30 Jan 2022 12:06 PM (IST)

    सोशल मीडिया पर इन दिनों बॉलीवुड की सबसे हॉट एक्ट्रेस की एक काफी पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है जिसे देख उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। आज के उलट वो इस तस्वीर में बेहद सिंपल नजर आ रहीं हैं।

    Hero Image
    Image Source: Urvashi Rautela Fan page on Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। उर्वशी रौतेला अपने जलवों से इंटरनेट पर आग लगाती हैं। हाल ही में अरब फैशन वीक में काफी ग्लैमर्स नजर आईं उर्वशी रौतेला इस शो में 'शोस्टॉपर' बन सबकी नींदे उड़ा दीं। लोग उनकी गोल्डेन ड्रेस और स्वैग को भूल नहीं पा रहे हैं। उर्वशी एक ऐसी मॉडल हैं जो किसी भी आउटफिट में हॉट नजर आतीं हैं। पर क्या आपको पता हैं कि वो हमेशा से इतनी परफेक्ट नहीं थीं! जी हां सोशल मीडिया पर इन दिनों उर्वशी की एक काफी पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है जिसे देख उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। आज के उलट वो इस तस्वीर में बेहद सिंपल नजर आ रहीं हैं। यहां देखें फोटो...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by filmyfield (@filmyfield)

    उर्वशी रौतेला की ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर उनके एक फैन पेज से शेयर हुई हैं। अपनी हर अदा से दीवाना बना देने वाली उर्वशी इनमें बेहद स्वीट सी नजर आ रहीं हैं। वहीं एक दूसरी तस्वीर में एक तरफ उनका स्कूल लुक है दूसरी तरफ बिकिनी पोज। स्कूल वाली तस्वीर में एक प्यारी सी क्यूट सी लड़की नजर आ रही है। और दूसरी में एक बोल्ड हसीना। फैंस को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो पा रहा कि कोई इतना कैसे बदल सकता है।  

    View this post on Instagram

    A post shared by filmyfield (@filmyfield)

    अरब फैशन वीक में बनीं शोस्टॉपर

    वहीं हाल ही में उर्वशी ने अरब फैशन वीक एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में गोल्डन अवतार में उर्वशी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में उर्वशी ने लिखा, 'आज मेरा दिल️ अपने देश भारत के लिए आभार और भावनाओं से भर गया है। मुझे अपने 'प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय फैशन वीक में दो बार वॉक करने वाली पहली भारतीय शोस्टॉपर' के रूप में रखने के लिए अरब फैशन वीक और @amatoofficial को धन्यवाद। आप सभी को धन्यवाद।'

    View this post on Instagram

    A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳 (@urvashirautela)

    इंस्टाग्राम पर पूरे हुए 45 मिलियन फॉलोवर्स

    कुछ दिनों पहले ही उर्वशी के इंस्टाग्राम पर 45 मिलियन फॉलोअर्स पूरे हुए हैं। ऐसे में इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'ओएमजी 45 मिलियन। वर्ल्ड के टॉप से स्लाइड कर रही हूं। मैं आप सभी से बेहद प्यार करती हूं। ग्लास बॉटम स्लाइड से नीचे जाते हुए मैं इसका जश्न मना रही हूं।'