'हसीन दिलरूबा' के बाद तापसी पन्नू की तेलुगु इंडस्ट्री में वापसी, अब बनीं 'मिशन इम्पॉसिबल' का हिस्सा
Mishan Impossible तापसी की ताज़ा रिलीज़ हसीन दिलरूबा को नेटफ्लिक्स पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। विनिल मैथ्यू निर्देशित हसीन दिलरूबा एक मर्डर मिस्ट्री है जिसमें तापसी के साथ विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे ने मुख्य किरदार निभाये हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई फ़िल्म हसीन दिलरूबा के लिए चर्चाओं के बीच तापसी पन्नू ने नई तेलुगु फ़िल्म साइन की है। इस फ़िल्म का शीर्षक मिशन इम्पॉसिबल (Mishan Impossible) है। फ़िल्म का निर्देशन स्वरूप आरएसजे कर रहे हैं, जबकि इसका निर्माण निरंजन रेड्डी और अनेश रेड्डी करेंगे।
तापसी ने अपना एक्टिंग करियर 2010 में तेलुगु फ़िल्म Jhummandi Naadam से शुरू किया था। तापसी दो साल बाद तेलुगु फ़िल्म इंडस्ट्री में लौट रही हैं। इससे पहले तमिल-तेलुगु में रिलीज़ हुई गेम ओवर में तापसी नज़र आयी थीं। तापसी ने मंगलवार को मिशन इम्पॉसिबल की टीम को ज्वाइन किया है।
इसका एक वर्किंग फोटो भी रिलीज़ किया गया। तापसी एक लैपटॉप के सामने बैठी हुई परेशान नज़र आ रही हैं। उनका एक हाथ स्लिंग में है। लैपटॉप की स्क्रीन की बैकसाइड पर Mission Impossible की स्पेलिंग को Mishan Impossible कर दिया गया है।
तापसी की ताज़ा रिलीज़ हसीन दिलरूबा को नेटफ्लिक्स पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फ़िल्म भारत में सबसे अधिक देखी जाने वाली फ़िल्म रही है और नम्बर वन पर ट्रेंड कर रही है। विनिल मैथ्यू निर्देशित हसीन दिलरूबा एक मर्डर मिस्ट्री है, जिसमें तापसी के साथ विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे ने मुख्य किरदार निभाये हैं।
तापसी ने दक्षिण भारतीय फ़िल्मों से करियर शुरू करके 2013 में डेविड धवन की चश्मे-बद्दूर से हिंदी फ़िल्मों का रुख़ किया था। इसके बाद तापसी ने हिंदी सिनेमा में कई बेहतरीन फ़िल्में करके ख़ुद की स्थिति मजबूत की। 2017 से तापसी नियमित रूप से हिंदी फ़िल्मों में काम कर रही हैं। मुल्क, बदला, पिंक, सांड की आंख और थप्पड़ जैसी फ़िल्मों से तापसी ने अपनी अभिनय क्षमता का परिचय दिया।
तापसी की आने वाली हिंदी फ़िल्मों में उनके अलग-अलग किरदार देखने को मिलेंगे। रश्मि रॉकेट एक स्पॉर्ट फ़िल्म है, जिसमें वो एथलीट के किरदार में दिखेंगी। जर्मन फ़िल्म रन लोला रन के हिंदी रीमेक लूप लपेटा में तापसी ताहिर राज भसीन के साथ लीड रोल में हैं। यह रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म है।
शाबाश मिट्ठू, महिला क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक है, जिसे श्रीजीत मुखर्जी निर्देशित कर रहे हैं। इस फ़िल्म में तापसी पहली बार क्रिकेटर की भूमिका में नज़र आएंगी। अनुराग कश्यप निर्देशित दोबारा में तापसी लीड रोल में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।