Harshvardhan Rane COVID-19 Positive: कोरोना से पीड़ित हर्षवर्धन राणे आईसीयू में थे भर्ती, 4 दिनों तक रखा गया था ऑक्सीजन पर
Harshvardhan Rane COVID-19 Positive हर्षवर्धन ने यह भी कहा कि 2 दिनों तक उन्हें किसी भी प्रकार की रिलीफ नहीं मिलीl इसके बाद वह दोबारा अस्पताल गए और उन ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने खुलासा किया कि वह फिल्म 'तैश' का प्रचार इसलिए नहीं कर पाए क्योंकि कोरोना के चलते उन्हें आईसीयू में एडमिट किया गया था और वह 4 दिनों तक ऑक्सीजन के सपोर्ट पर थेl देश में कोरोना वायरस की गति धीमी नहीं पड़ रही हैl पिछले कई महीनों से इस में पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले रखा हैl हर्षवर्धन राणे भी कोरोना से पीड़ित हो गए हैंl 2 हफ्ते पहले उन्हें बहुत तेज सिर दर्द और बुखार हुआl इसके बाद टेस्ट कराने पर वह कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए और वह अभी भी उपचार करा रहे हैंl
इसके चलते निर्देशक बिजॉय नांबियार की फिल्म 'तैश' का प्रमोशन करने से वह चूक गएl अब हालिया रिपोर्ट के अनुसार जब वह अस्पताल में भर्ती थेl तब उन्हें आईसीयू में रखा गया था और वह 4 दिनों तक ऑक्सीजन के सपोर्ट पर थेl
View this post on Instagram
#TAISH #KolKol @raghavsachar @jyoticatangri 🔥 @zee5premium @zeemusiccompany #JAHAAN @iamsanjeeda
हर्षवर्धन ने कहा, 'मैं 4 दिनों तक आईसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट पर थाl मुझे बहुत बुरा लगा कि मैं अपनी फिल्म का प्रचार नहीं कर पायाl मैं आपको बताऊं, मैं अभी बहुत कमजोर महसूस कर रहा हूंl इसकी शुरुआत एक दिन बहुत ज्यादा सिर दर्द से हुईl इसके बाद मुझे हल्का बुखार आयाl जब सिर दर्द 4 दिनों तक कम नहीं हुआl तब मैं अस्पताल गया, जहां पर उन्होंने इसे वायरल फीवर करार दियाl हालांकि बाद में उन्होंने टेस्ट किया जो कि पॉजिटिव आयाl' उन्होंने यह भी कहा कि अगले 2 दिनों तक उन्हें किसी भी प्रकार की रिलीफ नहीं मिलीl इसके बाद वह दोबारा अस्पताल गए और उन्हें आईसीयू में एडमिट कर दिया गयाl
View this post on Instagram
इस बारे में हर्षवर्धन आगे बताते है, '2 दिन के बाद भी कोई आराम नहीं मिलने के बाद मैं फिर अस्पताल गया और उन्होंने मुझे आईसीयू में भर्ती कर लियाl अगले 8 दिनों के बाद मेरा फीवर और सिर दर्द कम हुआl' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लेकर फिल्म तैश की पूरी टीम बहुत परेशान थीl वह मुझे दिन में दो से तीन बार फोन कर मेरे स्वास्थ्य की जानकारी लेते थेl फिल्म की भूमिका की तैयारी के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, 'खास बात यह है कि मैंने तैश की तैयारी के लिए अपने आप को कई हफ्तों तक आइसोलेट कर रखा था और जब ट्रेलर लॉन्च हुआl तब मैं एक बार फिर किसी और कारण से सेल्फ-आइसोलेशन में थाl' उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद बिजॉय को उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर मैसेज किया और लिखा, 'दवाई काम कर नहीं रही है लेकिन आपका टीजर देखकर मुझे बहुत अच्छा लगाl'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।