Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Harrdy Sandhu के नाम पर चल रहा फेक अकाउंट, पैसों के बदले किया गया मिलने का झूठा वादा

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 22 Jun 2025 03:34 PM (IST)

    ऑनलाइन फ्रॉड के मामले दिन-ब-दिन बढ़ रहे हैं, जिनका शिकार आम लोग और सेलेब्स भी बन रहे हैं। हाल ही में सिंगर Harrdy Sandhu के नाम से फर्जी टेलीग्राम अकाउंट चलाने की खबर सामने आई है, जिससे कई लोग ठगे गए। सिंगर ने इस मामले पर चेतावनी जारी भी की है। हार्डी संधू से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर। 

    Hero Image

    Harrdy Sandhu के फर्जी अकाउंट से ठगी (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर और अभिनेता हार्डी संधू ने हाल ही में अपने फैंस को एक गंभीर चेतावनी दी है। उनके नाम पर बनाए गए फर्जी टेलीग्राम अकाउंट से ठग उनके फैंस को लूट रहे हैं। ये स्कैमर पैसे लेकर मिलने का झूठा वादा कर रहे हैं। आखिर क्या है यह पूरा मामला? आइए जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्जी अकाउंट का हुआ खुलासा

    हार्डी संधू ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि कुछ स्कैमर उनके और उनकी टीम के नाम पर टेलीग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फर्जी अकाउंट चला रहे हैं। ये ठग फैंस को लुभाने के लिए निजी मुलाकात और बैकस्टेज पास का झांसा दे रहे हैं। सिंगर ने कहा, “फैंस को मुझसे मिलने का वादा करके पैसे मांगे जा रहे हैं।”

    post-harrdysandhu-dec-09-2024

    Photo Credit- Instagram

    यह मामला तब सामने आया, जब किसी ने उनकी मैनेजर पूजा गांधी को इंस्टाग्राम पर एक संदिग्ध टेलीग्राम अकाउंट के बारे में बताया। पूजा ने बताया, “किसी ने मुझे मैसेज किया कि एक फर्जी अकाउंट मेरी टीम का होने का दावा कर रहा है और फैंस को टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के लिए बुला रहा है।” इसके बाद फैंस के ढेर सारे मैसेज और शिकायतें सामने आईं।

    वेरिफाइड अकाउंट की गलत वेरिफिकेशन

    हैरानी की बात यह है कि टेलीग्राम पर यह फर्जी अकाउंट वेरिफाइड था, जिसने फैंस को और भरोसा दिलाया। हार्डी ने कहा, “यह बहुत चिंताजनक है कि मेरे नाम का एक वेरिफाइड अकाउंट बिना मेरी जानकारी के चल रहा है। यह डिजिटल सिक्योरिटी में बड़ी खामी दिखाता है।” 

    उनकी मैनेजर पूजा ने कहा, “यह दुखद है कि फर्जी अकाउंट फैंस को गुमराह कर रहे हैं। मेरी प्राथमिकता है कि फैंस के साथ साफ और सुरक्षित कम्युनिकेशन हो।” सिंगर ने टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

    हार्डी संधू का करियर

    हार्डी संधू, जिनका असली नाम हरदविंदर सिंह संधू है, पंजाबी म्यूजिक और बॉलीवुड में अपने हिट गानों और एक्टिंग के लिए मशहूर हैं। उनके गाने जैसे ‘सोच’, ‘नाह’, ‘बिजली बिजली’, ‘क्या बात आय’ और ‘टिटलियां वर्गा’ ने उन्हें घर-घर में पहचान दी। उन्होंने 2014 में पंजाबी फिल्म ‘यारां दा कैचअप’ से एक्टिंग शुरू की और 2021 में बॉलीवुड फिल्म ‘83’ में क्रिकेटर मदन लाल का किरदार निभाकर तारीफ बटोरी। 

    यह भी पढ़ें- Hardy Sandhu का लाइव इवेंट में फीमेल फैन ने किया था हैरेसमेंट, स्टेज शो की मुश्किलों पर सिंगर ने बयां किया दर्द

    comedy show banner
    comedy show banner