Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिस यूनिवर्स बनी हरनाज संधू ने स्विमसूट राउंड में 'बोल्ड' मोनोकिनी पहन मचाई थी सनसनी, देखें वायरल तस्वीरें

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 17 Dec 2021 06:54 AM (IST)

    Harnaaz Sandhu Bold Photos हरनाज संधू काफी कॉन्फिडेंट और स्टाइलिश नजर आईl जब वह स्विम सूट राउंड में मोनोकिनी पहनकर नजर आई तब उन्हें देखकर सनसनी फैल गई ...और पढ़ें

    Hero Image
    Harnaaz Sandhu Bold Photos: हरनाज संधू को 13 दिसंबर 2021 को मिस यूनिवर्स के पुरस्कार से सम्मानित किया गयाl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Harnaaz Sandhu Bold Photos: मिस यूनिवर्स 2021 बनी हरनाज संधू ने अपने कॉन्फिडेंस, ग्लैमर, स्टाइल और ब्यूटी से मिस यूनिवर्स 2021 का ताज जीता हैl हरनाज संधू को 13 दिसंबर 2021 को मिस यूनिवर्स 2021 के पुरस्कार से सम्मानित किया गयाl यह पुरस्कार इजरायल के इलाइट में हुआl इस अवसर पर हरनाज संधू काफी कॉन्फिडेंट और स्टाइलिश नजर आईl जब वह स्विम सूट राउंड में मोनोकिनी पहनकर नजर आई, तब उन्हें देखकर सनसनी फैल गईl वह लाल कलर की मोनोकिनी पहन रैंप पर वॉक कर रही थी, जिसे काफी पसंद किया गयाl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरनाज संधू ने मोनोकिनी पहनने के बाद काफी बोल्ड पोज दिए

    हरनाज संधू ने लाल कलर की मोनोकिनी के साथ एक लेपर्ड प्रिंट की स्कार्फ ले रखी थीl वह इसके अलावा उन्होंने हील पहन रखी थीl वह बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही थीl हरनाज संधू ने मोनोकिनी पहनने के बाद काफी बोल्ड पोज दिए, जिसे देखकर फैंस काफी खुश हुएl इसके अलावा वह काफी स्माइल करते भी नजर आ रही थीl

    View this post on Instagram

    A post shared by universe beauty (@queenofqueens359)

    हरनाज संधू ने मोनोकिनी पहन दर्शकों के साथ जजों को भी किया प्रभावित

    हरनाज संधू ने मोनोकिनी पहन दर्शकों के साथ जजों को भी प्रभावित कियाl हरनाज संधू जल्द कई फिल्मों में भी नजर आएंगीl वह उपासना सिंह के बेटे नानक के साथ फिल्मों में नजर आएंगीl हरनाज संधू इसे लेकर काफी उत्साहित है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Actress fanpage🔹 (@lusty_editz)

    मिस यूनिवर्स बनने के बाद हरनाज के फॉलोअर्स की संख्या में तेजी से हुई है बढ़ोत्तरी

    मिस यूनिवर्स बनने के बाद हरनाज के फॉलोअर्स की संख्या में बड़ी तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है, उनकी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हरनाज सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैंl वह अक्सर अपनी स्वीट, हॉट एंड सिजलिंग फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं। मिस यूनिवर्स बनने के बाद भी हरनाज ने अपने इंस्टा पर कुछ फोटो शेयर किए है, जिनमें वो काफी ग्लैमरस लग रही हैं। हरनाज संधू के मिस यूनिवर्स बनने के बाद कई लोग उन्हें बधाई दे रहे हैl इसके चलते उनकी लोकप्रियता में भी काफी बढ़ोत्तरी हुई हैl 

    View this post on Instagram

    A post shared by Harnaaz Kaur Sandhu (@harnaazsandhu_03)