Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Farmani Naaz Har Har Shambhu: हर हर शंभू गाने वाली इंडियन आइडल की मुस्लिम सिंगर को किया गया ट्रोल, अब कही ये बात

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 31 Jul 2022 02:42 PM (IST)

    Farmani Naaz Har Har Shambhu फरमानी नाज के अलावा शिव भजन को प्रवेंद्र सिंह और राहुल मूल्हेरा भी इस वीडियो में नजर आ रहे हैंl यह शिव भक्ति में डूबा भजन हैl उनके यूट्यूब पर भी गंदे-गंदे कमेंट्स किए गए थेl

    Hero Image
    Farmani Naaz Har Har Shambhu: फरमानी नाज के भजन को काफी पसंद किया जा रहा हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Farmani Naaz Har Har Shambhu: श्रावण के महीने में भजन हर हर शंभू बहुत लोकप्रिय हो रहा हैl इस गाने के ओरिजिनल वर्जन को मिलियन्स भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैंl हाल ही में इस गाने को इंडियन आइडल में नजर आ चुकी फरमानी नाज ने भी गया था, जिसे 24 जुलाई से अब तक 475000 से ज्यादा व्यूज भी मिल चुके हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरमानी नाज को शिव भजन गाने पर ट्रोल भी किया गया है

    अब इस शिव भजन को लेकर फरमानी नाज को ट्रोल भी किया गया हैl कई लोगों ने उन्हें धमकी भी दी हैl इतना ही नहीं देवबंद से जुड़े एक मुक्ति ने फरमानी नाज द्वारा गाए गए शिव भजन को अन-इस्लामिक बताया हैl फरमानी नाज मुजफ्फरपुर नगर के मोहम्मदपुर गांव में रहती हैं और अब भोले शंकर के भजन को लेकर वह मुश्किलों में घिर गई हैl

    फरमानी नाज ने ट्रोलिंग पर प्रतिक्रिया दी है

    हालांकि अब इस पर फरमानी नाज ने प्रतिक्रिया दी हैl उन्होंने खबर लिखे जाने तक 3 घंटे पहले यूट्यूब पर लिखा है, 'सिंगिंग और म्यूजिक का कोई धर्म नहीं होताl मास्टर सलीम मोहम्मद रफी साहब जैसे बुलंद सिंगर ने भी भजन गाए हैं तो सभी से हाथ जोड़कर निवेदन है कोई भी सिंगिंग और म्यूजिक को धर्म से ना जोड़ें, आपकी फरमानी नाजl' वहीं कई लोगों ने फरमानी नाज की हौसला अफजाई भी की हैl जोया असलम ने लिखा है, 'मैं मुस्लिम हूं लेकिन मुझे यह भजन और आवाज बहुत अच्छी लगीl' वहीं नसीम खान ने लिखा है, 'मैं मुस्लिम हूं लेकिन मुझे यह गाना बहुत ही अच्छा लग रहा है और इसमें आपकी आवाज भी सुंदर हैl' अजमत वानी ने लिखा है, 'मैं मुस्लिम हूं लेकिन जब मैं गाने को सुनता हूं तो मुझे बहुत अच्छा लगता हैl मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूंl'

    फरमानी नाज इंडियन आइडल 12 में नजर आई थी

    फरमानी नाज इसके पहले भी लोकप्रिय हो चुकी हैंl वह इंडियन आइडल 12 में नजर आई थीl