Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy New Year 2024: करीना कपूर खान से लेकर वरुण धवन समेत, इन सेलेब्स ने यूं किया नए साल का वेलकम

    Updated: Mon, 01 Jan 2024 10:23 AM (IST)

    Kareena Kapoor New Year 2024 Celebration नए साल के मौके पर सोशल मीडिया बॉलीवुड सेलेब्स फैंस को शुभकामनाएं दे रहे हैं । इसी के साथ अपने जश्न की भी एक झलक साझा कर रहे हैं । वरुण धवन से लेकर करीना कपूर खान समेत इंडस्ट्री के तमाम स्टार्स ने अपने फैंस को नए साल की बधाई दी है ।

    Hero Image
    सितारों का नया साल 2024 (Photo Credit Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bollywood Celebs New Year 2024 Celebration:  नए साल यानी 2024 का आगाज हो चुका है। दुनियाभर में देर रात तक न्यू ईयर का जश्न मनाया गया। आमजन से लेकर फिल्मी सितारों ने इस दिन को अपने चाहने वालों के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर भी फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दे रहे हैं।  अमिताभ बच्चन से लेकर अनिल कपूर, अजय देवगन, वरुण धवन समेत इंडस्ट्री के तमाम स्टार्स ने अपने फैंस को नए साल की बधाई दी है। आइए डालते हैं इन सितारों की विश पर एक नजर।

    वरुण धवन

    वरुण धवन नए साल का जश्न मनाने पत्नी नताशा के साथ दुबई पहुंचे हुए है। देर रात इस कपल ने दुबई में शानदार तरीके साथ नए साल का आगाज किया। एक्टर ने सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन का वीडियो साझा किया है और कैप्शन में लिखा, अलविदा मत कहो नमस्ते कहो #2024।

    View this post on Instagram

    A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

    करीना कपूर खान

    करीना कपूर खान ने साल 2023 को अलविदा कहते हुए और  न्यू ईयर का वेलकम करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर फैमिली  फोटो शेयर की है। इस दौरान एक्ट्रेस देसी अंदाज में नजर आ रही हैं।

    उन्होंने वेलवेट शरारा सूट पहना हुआ है और बालों में रेड रोज लगाया हुआ है। वही एक्टर सैफ अली खान व्हाइट शर्ट और मानार्थ टाई के साथ सूटृबूट में काफी हैंडसम लग रहे हैं। ये कपल इन दिनों स्विट्जरलैंड में है।

    करिश्मा कपूर

    करिश्मा कपूर इन दिनों बहन करीना के साथ स्विट्जरलैंड में नहीं है। करिश्मा भारत में ही अपना नया साल मना रही हैं। अभिनेत्री इन दिनों अपने दोनों बच्चों के साथ केरल में हैं और वहीं पर नया साल का जश्न मनाया।

    परिणीति चोपड़ा का सेलिब्रेशन 

    परिणीति चोपड़ा ने शादी के बाद पहली बार पति राघव के साथ अपना नया साल सेलिब्रेट किया है, जिसकी फोटोज एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर साझा की है।

    कैप्शन में लिखा, अपने प्रियजनों के साथ चुपचाप क्रिसमस और NYE बिताया, उन्हें कसकर गले लगाया और बिस्तर पर चॉकलेट खाई यह आरामदायक, गर्म और फजी से भरा था।