Happy Mothers Day 2021: 'मदर्स डे' पर मां के साथ इस दिन को बनाएं खास, पॉपकॉर्न संग देखें ये 5 फिल्में
अगर आप मदर्स डे के दिन को खास बनान चाहते हैं तो लॉकडाउन में अपनी मां के साथ घर में बैठकर इन फिल्मों को एंजॉय कर सकते हैं। हम आपको बॉलीवुड की ऐसी 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Mothers Day 2022: मां साल के 365 दिन अपने बच्चों पर न्योछावर करती है। अपना दुख दर्द भूलकर सिर्फ अपने बच्चों की खुशी के लिए भी जीती है। लेकिन मदर्स डे एक ऐसा दिन होता है जब हर बच्चा अपनी मां के लिए कुछ खास करना चाहता है। इस दिन को खास बनाना चाहता है। ऐसा हो भी क्यों न इस पूरी कायनात में मां से बढ़कर और उनसे खास दूसरा कोई नहीं है। इसलिए मां को भगवान का दर्जा दिया जाता है। एक बच्चे के जीवन में उसकी मां की भूमिका सबसे अनोखी और अलग होती है। मदर्स डे के दिन बच्चे अपनी मां को स्पेशल फील कराने का कोई मौका नहीं छोड़ते। ऐसे में मदर्स डे पर अगर आप भी अपनी मां को स्पेशसल फील कराना चाहते हैं तो इसमें हम आपकी मदद करते हैं। आप अपनी मां के साथ घर में बैठकर इन फिल्मों को पॉपकॉर्न, कोल्डड्रिंग और पिज्ज के साथ एंजॉय कर सकते हैं। हम आपको बॉलीवुड की ऐसी 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें मां के उस रूप को दिखाया गया है जो अपने बच्चे के लिए पूरी दुनिया से लड़ जाती है। तो चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में...
मदर इंडिया
नरगिस दत्त और सुनील दत्त स्टारर फिल्म 'मदर इंडिया' जो कि साल 1957 में रिलीज हुई थी वो आज भी की फेवरेट मूवी में से एक है। इसमें मां कि किरदार को जितना मजबूत दिखाया गया शायद ही किसी और फिल्म में ऐसा देखने को मिला हो। फिल्म 'मदर इंडिया' की कहानी एक ऐसी मां की कहानी थी जिसके पति की मौत के बाद बड़े संघर्ष के साथ वो अपने बच्चों को पालती है।
क्या कहना
एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की फिल्म 'क्या कहना' उनकी बेहतरीन फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म में प्रीति शादी से पहले ही अपने ब्वॅायफ्रेंड से प्रेग्नेंट हो जाती हैं लेकिन उनका ब्वॅायफ्रेंड उन्हें अपनाने से इनकार कर देता है। इसके बाद उनका खुद का परिवार भी उन्हें नहीं स्वीकार करता। लेकिन इन सब के बावजूद वह अपने बच्चे को कोख में रखती है और उसे जन्म देती है।
शक्ति: द पॉवर
इस फिल्म में करिश्मा कपूर ने अहम रोल प्ले किया है। इसकी कहानी ऐसी मां की है जिसका पति मर जाता है और उसके ससुराल वाले उसके बच्चे को छीनना चाहते थे। इस फिल्म के एक-एक सीन को देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। नाना पाटेकर और शाहरुख खान ने भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी।
इंग्लिश विंग्लिश
साल 2012 में रिलीज हुई दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' को आज भी लोग बेहद पसंद करते हैं। ये यह फिल्म हर उस भारतीय महिला को समर्पित है जो हर काम में कुशल है लेकिन अंग्रेजी न बोल पाने से पीछे रह जाती है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि महज एक अंग्रेजी न आने के कारण श्रीदेवी को उनके ही घर में हीन भावन से देखा जाता है। इस फिल्म के माध्यम से श्रीदेवी ने यही बताने की कोशिश की है कि एक महिला अगर ठान ले तो वह परिवार की जिम्मेदारी के साथ वो सब कर कसती है जो वो करना चाहती है।
मॉम
साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'मॉम' में श्रीदेवी ने अहम किरदार में नजर आई थीं। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीक मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में आर्य नाम की लड़की की जिंदगी तब बदल जाती है जब उसके स्कूल के ही कुछ लड़के दुष्कर्म करते हैं। इसके बाद उनकी सौतेली मां यानी श्रीदेवी उनको सबक सिखाने के लिए एक जासूस की मदद लेती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।