Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Holi 2021: ये 10 होली सेलिब्रेशन सॉन्ग्स जो आपको थिरकने पर कर देंगे मजबूर, देखें लिस्ट

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Wed, 24 Mar 2021 02:02 PM (IST)

    रंगों का त्यौहार होली 28 और 29 मार्च को पूरे देश में धूम धाम से मनाया जाएगा। वहीं बॉलीवुड में भी इस त्यौहार को काफी उत्साह के साथ मनाया जाता है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ सॉन्ग के बारे में जो आपके होली सेलिब्रेशन को चार चांद लगा देंगे।

    Hero Image
    Happy Holi 2021: Screen short taken from song video.

    नई दिल्ली, जेएनएन। आगामी रविवार और सोमवार को देश में होली का त्यौहार मनाया जाएगा और इसको लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। होली के त्यौहार पर लोगों में उत्साह और उमंग की लहर दिखाई देती है। वहीं बॉलीवुड में भी होली को खास अंदाज में सेलिब्रेट किया जाता है। ज्यादातर फिल्मों में होली के त्यौहार का जबरदस्त सेलिब्रेशन दिखाया गया है और इस त्यौहार के सेलिब्रेशन के लिए खास सॉन्ग को भी फिल्माया गया है, जिन्हें दर्शक भी काफी पसंद करते हैं। तो आइए जानते हैं उन फिल्मी सॉन्ग्स के बारे में जो आपके होली सेलिब्रेशन को दुगना कर देगें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘शोले’

    होली की बात हो और शोले का नाम ना आए तो होली का सेलिब्रेशन फीका लगता है। फिल्म का सॉन्ग ‘होली के दिन सब मिल जाते हैं’, जिसमें अभिनेत्री हेमा मालिनी और धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन होली के मौके पर जमकर मस्ती करते नजर आते हैं। इस फिल्म का डायलॉग आज भी काफी फेमस है, जिसमें गब्बर पूछता है कि ‘होली कब हैं।’

    ‘मोहब्बतें’

    साल 200 में आई अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की फिल्म ‘मोहब्बतें’ का सॉन्ग ‘सोनी सोनी’ होली सेलिब्रेशन में काफी पसंद किया जाता है। इस गाने को जतिन ललित ने कंपोज किया है और उदित नारायण के साथ मिलकर कई सिंगरों ने गया है।

    ‘नदिया के पार’

    साल 1982 में रिलीज हुई फिल्म ‘नदिया के पार’ का गाना ‘जोगी जी धीरे-धीरे’ लोगों के थिरकने पर मजबूद कर देता हैं और यही कारण है ये सॉन्ग आज भी होली सेलिब्रेशन के लिए पहली पसंद बना हुआ है।

    ‘सिलसिला’

    बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की फिल्म सिलसिला के गाने ‘रंग बरसे’ के बिना लोगों को अपना होली सेलिब्रेशन अधूरा ही लगता है। यहीं कारण है कि ये सॉन्ग आज भी लोगों के जेहन में मौजूद है।

    ‘बागबान’

    साल 2003 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘बागबान’ का गाना ‘होली खेलें रघुबीरा’ लोगों के होली सेलिब्रेशन सॉन्ग की लिस्ट में जरूर मिलेगा।

     ‘रामलीला’

    संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ का गाना ‘लहु मुंह लग गया’ को साथ होली सेलिब्रेशन पर फिल्माया गया है। इस फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने पहली बार साथ में स्क्रीन स्पेस शेयर किया है।

    ‘ये जवानी है दिवानी’

    रणवीर कपूर और दीपिका पादुकोण की बेहतरी फिल्म ‘ये जवानी है दिवानी’ का सॉन्ग ‘बलम पिचकारी’ अपने वक्त के दौरान होली सेलिब्रेशन के लिए सबसे पसंदीदा सॉन्ग्स में से एक था और आज लोग इस सॉन्ग पर होली सेलिब्रेशन पर झूमते हुए नजर आते हैं।

    ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’

    अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेमकथा’ के सॉन्ग ‘लठ्मार’ में मथुरा के बरसाना की ट्रेडिशनल लठ्मार होली पर फिल्माया गया है।

    ‘जॉली एलएलबी 2’

    अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ का सॉन्ग ‘गो पागल’ में जबरदस्त होली सेलिब्रेशन को दिखाया गया है। लेकिन इस सॉन्ग के बाद फिल्म की पूरी कहानी बदल जाती है।

    ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’

    वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया का सॉन्ग ‘खेलन क्यों जानए’ न्यू जनरेशन के पसंदीदा सॉन्ग है, जिसपर वो मजकर थिरकते नजर आते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner