Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Father's Day 2023 पर बिपाशा बसु ने 'डैडी' करण सिंह को ऐसे फील कराया स्पेशल, चारु ने भिजवाया राजीव के लिए केक!

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Sun, 18 Jun 2023 11:07 AM (IST)

    Happy Fathers Day 2023 रविवार को पूरी दुनिया में फादर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस खास मौके पर शोबिज से जुड़े सेलिब्रिटीज भी अपने पिता को स्पेशल फील करा रहे हैं। जानिए किन सितारों ने किस अंदाज में अपने पिता को विश किया है।

    Hero Image
    Karan Singh Grover to Rajeev Sen Fathers Day 2023 Celebration- Photo Credit Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Happy Father's Day 2023: एक बच्चे के लिए पिता का साया उतना ही जरूरी होता है, जितना मां का। पिता अपने बच्चों की ख्वाहिश पूरी करने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करता है और उन्हें एक अच्छी लाइफ देने की कोशिश करता है। वैसे तो माता-पिता को स्पेशल फील कराने के लिए किसी खास दिन की जरूरत नहीं होती है, लेकिन आज पूरी दुनिया में फादर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स भी पिता के नाम सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें खास महसूस करा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण सिंह के फर्स्ट फादर्स डे कैसा रहा?

    करण सिंह ग्रोवर अपनी बेटी देवी के साथ पहली बार फादर्स डे सेलिब्रेट कर रहे हैं। बिपाशा बसु ने अपने पति और बेटी का एक प्यारा वीडियो शेयर किया है, जो आपका दिल जीत लेगा। हॉस्पिटल में बेटी को पहली बार अपनी गोद में लेने से लेकर उसके साथ कीमती पलों को बिताने तक, वीडियो में देखा जा सकता है कि पिता बनकर करण कितना खुश हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Bipasha Basu (@bipashabasu)

    इस वीडियो को शेयर करते हुए बिपाशा ने एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है। उन्होंने कहा-

    "जिस दिन हमने कंसीव किया, उनके पिता का जन्म हुआ। एक भी दिन ऐसा नहीं गया, जब करण ने मेरे पेट में अपनी बेटी से बात न की हो या गाना नहीं गाया हो। जिस दिन से वह पैदा हुई है, उसके बाद से हर दिन मैं इस पिता के प्यार के जादू की गवाह रही हूं। देवी सबसे लकी है, जिसे करण जैसा पिता मिला। उनकी आवाज सुनते ही उसकी (देवी) आंखें चमक उठती है।"

    "पापा के बिना कोई मजा नहीं है। खाना, खेलना, नहाना, मसाज टाइम, टैरेस टाइम, डिप्पी डिप्पी टाइम, नैप- पापा हमेशा हर चीज को और मजेदार बनाते हैं। हम आपसे प्यार करते हैं पापा। आप सब कुछ हैं। इतना अच्छा होने के लिए शुक्रिया। हैप्पी फर्स्ट फादर्स डे।"

    चारु ने भिजवाया राजीव सेन के लिए केक!

    हाल ही में, सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और उनकी एक्स वाइफ चारु असोपा का तलाक हो गया है। हालांकि, दोनों अपनी बेटी जियाना की साथ में परवरिश कर रहे हैं। चारु असोपा ने जियाना की तरफ से राजीव सेन के लिए फादर्स डे का केक भिजवाया है, जिस पर लिखा है- मेरे पास एक हीरो है, जिसे मैं डैड कहती हूं। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Rajeev Sen (@rajeevsen9)

    राजीव ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जियाना, पिता और केक की कई तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही कैप्शन में राजीव ने लिखा- "हैप्पी फादर्स डे बाबा और इस अमेजिंग केक के लिए थैंक्यू जियाना। लव यू।"