Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zeenat Aman Birthday: ये एक्टर जीनत पर हार बैठा था दिल, राज कपूर संग इस हाल में देखते ही उड़े थे होश

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Sat, 19 Nov 2022 11:53 AM (IST)

    जीनत अमान ने साल 1970 में मिस इंडिया का खिताब हासिल किया था। जीनत ने लॉस एंजिल्स से अपनी पढ़ाई पूरी की और बाद में मिस एशिया पैसिफिक का खिताब भी अपने नाम किया। अपने करियर की शुरुआत जीनत ने मॉडलिंग से की थी।

    Hero Image
    Photo Credit : Zeenat Aman Photos From zeenat_the_diva Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Happy Birthday Zeenat Aman: 70 और 80 के दशक में अपनी बोल्डनेस की वजह से चर्चा में रहने वाली जीनत अमान आज अपना 71वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। जीनत का जन्म 19 नवंबर, 1951 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने अपनी पूरी पढ़ाई मुंबई से ही की है। जीनत न सिर्फ अपनी दमदार अदाकारी की वजह से बल्कि पर्दे पर अपने बोल्ड सीन्स की वजह से भी काफी सुर्खियों में रही हैं। प्रोफेशनल लाइफ के साथ जीनत पअनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में छाई रहती थीं। आज हम आपको जीनत के जन्मदिन पर उनकी लाइफ से जुड़ी कई ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में कम लोग ही जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1970 में जीता मिस इंडिया का खिताब

    जीनत अमान ने साल 1970 में मिस इंडिया का खिताब हासिल किया था। जीनत ने लॉस एंजिल्स से अपनी पढ़ाई पूरी की और बाद में मिस एशिया पैसिफिक का खिताब भी अपने नाम किया। अपने करियर की शुरुआत जीनत ने मॉडलिंग से की थी। जीनत के पारिवारिक संबंध मशहूर निर्देशक ओपी रल्हानी के साथ काफी अच्छे थे। ऐसे में ओ पी रल्हानी ने जीनत अमान को फिल्मों में काम करने का ऑफर दिया और बाद में उन्होंने साल 1971 में फिल्म 'हलचल' से हिंदी सिनेमा में कदम रखा। लेकिन उन्हें बड़ी पहचान फिल्म 'दम मारो दम' से मिली। इस फिल्म के बाद फैंस पर उनका ऐसा नशा चढ़ा कि हर कोई उनका दीवाना हो गया। इसके बाद उन्होंने कई और सुपरहिट फिल्में दी। जीनत से उस दौरान के लगभग हर सुपरस्टार संग काम किया था।

    View this post on Instagram

    A post shared by 𝓩𝓮𝓮𝓷𝓪𝓽 𝓐𝓶𝓪𝓷 🥰 (@zeenat_the_diva)

    राज कपूर संग जीनत को देख टूटा था देव आनंद का दिल

    उस दौर में जहां करोड़ों लड़कियों के दिलों पर देव आनंद राज करते थे। वहीं खुद देव जीनत के हुस्न और बोल्डनेस पर अपना दिल हार बैठे थे। पहले से शादीशुदा और दो बच्चों के पिता होने बाद भी देव आनंद ने जीनत को अपने दिल की बात बताने का फैसला किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देव ने होटल ताज में एक्ट्रेस को अपना हाल-ए-दिल सुनाने के लिए बुलाया, लेकिन जब वे पहुंचे तो जीनत, राज कपूर की कंपनी एंजॉय कर रही थीं और दोनों की नजदीकियों ने देव आनंद का दिल तोड़ दिया।

    संजय खान संग प्यार की मिली थी ऐसी सजा

    जीनत अमान का दिल तीन बच्चों के पिता संजय खान पर आ गया था। वो संजय के प्यार में इस जीनत इस करद पागल थीं कि उनके लिए कुछ भी कर बैठने को तैयार थीं, लेकिन उन्हें इस प्यार की जो कीमत चुकानी पड़ी थी उसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संजय और जीनत ने गुपचुप शादी भी कर ली थी, लेकिन इनका रिश्ता ज्यादा दिन न चल सका और उनकी शादी एक साल के अंदर ही टूट गई। खबरों की माने तो संजय ने जब जीनत का मिलने के लिए बुलाया, लेकिन फिल्मों में बिजी होने की वजह से एक्ट्रेस ने मना कर दिया। इस बात से संजय को काफी गुस्सा आया।

    View this post on Instagram

    A post shared by 𝓩𝓮𝓮𝓷𝓪𝓽 𝓐𝓶𝓪𝓷 🥰 (@zeenat_the_diva)

    एक्ट्रेस पर लगाया उन्हें धोखा देने का आरोप

    इसके बाद संजय ने जीनत पर दूसरे एक्टर्स संग अफेयर्स होने का इल्जाम लगाया। इसके बाद जब एक्ट्रेस को पता चला कि संजय एक पार्टी में आए हैं तो जीनत भी वहां उनसे मिलने पहुंच गईं। वहीं जीनत को सामने देखकर संजय को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने एक्ट्रेस को इतना मारा कि उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। इस घटना में जीनत की आंख की रोशनी भी कम हो गई थी।  

    शादी के बाद भी जीनत को नहीं मिला सच्चा प्यार

    संजय खान से अलग होने के बाद जीनत अमान की लाइफ में एक्टर मजहर खान आए। जीनत ने साल 1985 में मजहर खान से शादी कर ली। मजहर और जीनत के दो बेटे अजान खान और जहान खान हुए, लेकिन उनकी ये शादी भी खुशहाल नहीं रही। खबरों की मानें तो मजहर भी जीनत संग मार-पीट करते थे। हालांकि जीनत ने अपनी शादी को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन जब उनसे सहा नहीं गया तो उन्होंने तलाक लेने का मन बना लिया। जीनत, मजहर से अलग हो पाती इससे पहले ही 1998 में मजहर की बीमारी के चलते मृत्यु हो गई।

    इन फिल्मों में दिखाया अभिनय का दम

    जीनत अमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने 'हारे रामा हारे कृष्णा', 'रोटी कपड़ा और मकान', 'चोरी मेरा काम', 'धर्मवीर', 'डॉन', 'राम बलराम', 'सत्य शिवम सुंदरम', 'यादों की बारात', 'लावारिस', 'कुर्बानी', 'प्रोफेसर प्यार लाल' और 'दोस्ताना' सहित कई हिट फिल्मों में काम किया है।