Move to Jagran APP

Happy Birthday Vijay Devarakonda: ये हैं असली 'कबीर सिंह', कभी किराया देने के लिए भी नहीं थे पैसे

Happy Birthday Vijay Devarkonda नुव्विला के बाद विजय देवरकोंडा डियर कामरेड मेहनती और वर्ल्ड फेमस लवर जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। लेकिन उन्हें नेशनल लेवल पर पहचान मिली 20

By Priti KushwahaEdited By: Published: Sat, 09 May 2020 08:09 AM (IST)Updated: Sat, 09 May 2020 08:09 AM (IST)
Happy Birthday Vijay Devarakonda: ये हैं असली 'कबीर सिंह', कभी किराया देने के लिए भी नहीं थे पैसे
Happy Birthday Vijay Devarakonda: ये हैं असली 'कबीर सिंह', कभी किराया देने के लिए भी नहीं थे पैसे

नई दिल्ली, जेएएन। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार विजय देेवरकोंडा का आज जन्मदिन है। विजय का जन्म 9 मई, 1989 में हैदराबाद में हुआ था। विजय आज अपनी फैमली और फैंस के साथ अपना 31वां जन्मदिन मनाएंगे। विजय ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट और यादगार फिल्में दी हैं। अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से वह फैंस के दिलों में राज करते हैं।​ फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' में विजय की एक्टिंग को इतना पसंद किया गया कि रातोंरात हिट हो गए। इसी के चलते उन्हें बॉलीवुड फिल्म से ऑफर्स आने लगें। आज हम इस खास मौके पर विजय देवरकोंडा की लाइफ से जुड़ी कई दिलचस्प बातें आपको बताने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं आपके फैवरेट एक्टर के बारे में...

loksabha election banner

 

View this post on Instagram

Aug 15 2018 - Geetha Govindam release. Aug 15 2019 - Best Actor critics for Geetha Govindam. Missing and sending my love to Parasuram, Aravind sir, Vasu sir, @rashmika_mandanna, Gopi Sunder, Manikandan and all of You ❤

A post shared by Vijay Deverakonda (@thedeverakonda) on

विजय देवरकोंडा आज जिस मुकाम पर हैं यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। विजय का जन्म एक तेलुगू परिवार में हुआ था। उनके पिता देवरकोंडा गोवर्धन राव साउथ इंडियन टीवी स्टार रह चुके हैं। बता दें विजय देवरकोंडा का परिवार उन्हें उनके नाम से नहीं बल्कि 'राउडी' के नाम से बुलाता है, जिसके पीछे की वजह भी बड़ी मजेदार है। इस नाम के पीछे की असल वजह ये है कि वह बचपन से ही काफी मुंहफट थे। इसी की वजह से परिवार के लोग उन्हें 'राउडी' कहकर बुलाने लगे। विजय ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2011 में आई फिल्म 'नुव्विला' से किया था। ये विजय की डेब्यू फिल्म थी।

 

View this post on Instagram

Thirsty. Shot by @sanjeevkumarphotography Styled by @harmann_kaur_2.0 Suit by @raamzofficial

A post shared by Vijay Deverakonda (@thedeverakonda) on

एक इंटरव्यू में विजय देवरकोंडा ने बताया था कि करियर के शुरुआती दौर में उन्हें काफी ​मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। कई बार तो ऐसा होता था कि उनके पास किराया देने तक के पैसे नहीं होते थे। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी मेहनत से ये मुकाम हासिल किया। आज वह ​दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार हैं।

 

View this post on Instagram

You have no idea what's in store.

A post shared by Vijay Deverakonda (@thedeverakonda) on

'नुव्विला' के बाद विजय देवरकोंडा 'डियर कामरेड', 'मेहनती' और 'वर्ल्ड फेमस लवर' जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। लेकिन उन्हें नेशनल लेवल पर पहचान मिली 2017 में आई फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' से। इस फिल्म का हिंदी रीमेक 'कबीर सिंह' हैंं। इस​ मूवी में शाहिद कपूर नजर ने लीड रोल प्ले किया था। बता दें कि विजय जल्द ही करण जौहर की फिल्म में अनन्या पांडे संग नजर आने वाले हैं। फिल्मों के अलावा विजय देवरकोंडा फिल्म निर्माता भी हैं। उनकी कंपनी का नाम 'हिल एंटरटेनमेंट' है। इसके अलावा देवरकोंडा का एक क्लोथ ब्रांड भी है, जिसका नाम है 'राउडी वियर'।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.