Hrithik Roshan की WAR हीरोइन Vaani Kapoor की इन तस्वीरों से नज़र नहीं हटेंगी, मना रही हैं Birthday
Happy Birthday Vaani Kapoor वाणी ने अपना बॉलीवुड डेब्यू भी यशराज की फ़िल्म शुद्ध देसी रोमांस से 2013 में किया था जिसमें उन्होंने एक ख़ास किरदार निभाया था।
नई दिल्ली, जेएनएन। वाणी कपूर (Vaani Kapoor) आज (23 अगस्त) अपना 31वां जन्म दिन मना रही हैं। वाणी इस वक़्त दो वजह से ख़बरों में हैं। एक, रितिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ वॉर फ़िल्म (War Movie) में फीमेल लीड रोल के लिए। दूसरा, अपने इंस्टाग्राम (Vaani Kapoor Instagram) पर हॉट तस्वीरों के लिए। वाणी ने पिछले कुछ अर्से से अपनी फिज़ीक पर काफ़ी मेहनत की है, जिससे उनके लुक्स में काफ़ी बदलाव आया है और उनका यह नया अंदाज़ सभी को पसंद भी ख़ूब आ रहा है।
वाणी को रितिक रोशन ने जन्म दिन की बधाई दी है। रितिक ने लिखा- वाणी, तुम्हारे जन्मदिन के बहाने मैं तुम्हें बताना चाहता हूं कि तुम शानदार कलाकार हो। जन्मदिन और आने वाले साल के लिए बधाई। बता दें कि वाणी पहली बार रितिक और टाइगर के साथ वॉर में काम कर रही हैं। वॉर एक स्टाइलिश एक्शन फ़िल्म है, जिसे सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशित किया है। फ़िल्म का निर्माण यशराज बैनर ने किया है।
Hey @Vaaniofficial , taking the opportunity on your birthday to tell you that you are an amazing actor ! Have a wonderful birthday and a fabulous year. HAPPY BIRTHDAY!
— Hrithik Roshan (@iHrithik) August 23, 2019
वाणी ने अपना बॉलीवुड डेब्यू भी यशराज की फ़िल्म शुद्ध देसी रोमांस से 2013 में किया था, जिसमें उन्होंने एक ख़ास किरदार निभाया था, जबकि लीड रोल में सुशांत सिंह राजपूत और परिणीति चोपड़ा थे। इसके बाद उन्होंने एक तमिल फ़िल्म की।
View this post on Instagram
वॉर में बिकिनी फिगर के लिए वाणी ने ख़ूब पसीना बहाया है। अपनी तस्वीरों के साथ उन्होंने बताया था कि 10 हफ़्तों की मेहनत के बाद उन्हें यह बॉडी मिली है। 2016 में वाणी रणवीर सिंह के साथ बेफ़िक्रे में नज़र आयीं।
View this post on Instagram
फ़िलहाल वाणी लद्दाख में शमशेरा की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें रणबीर सिंह लीड रोल में हैं। वाणी शूटिंग छोड़कर बर्थडे मनाने मुंबई आयी हुई हैं।
View this post on Instagram
वाणी को जन्मदिन की ख़ूब बधाई और उम्मीद है कि आने वाली फ़िल्मों से उनके करियर को एक नई दिशा और दशा मिलेगी। वॉर 2 अक्टूबर पर रिलीज़ हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।