Happy Birthday Sonakshi sinha: फिल्मों में आने से पहले ये काम करती थीं सोनाक्षी, सलमान खान ने ऐसे बदली जिंदगी
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का जन्म 2 जून 1987 को बिहार में हुआ था। वह हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता शत्रुघन सिन्हा की बेटी हैं। सोनाक्षी सिन्हा अब तक बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों के साथ अभिनय कर दर्शकों के दिलों को जीत चुकी हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का जन्म 2 जून 1987 को बिहार में हुआ था। वह हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता शत्रुघन सिन्हा की बेटी हैं। सोनाक्षी सिन्हा अब तक बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों के साथ अभिनय कर दर्शकों के दिलों को जीत चुकी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत दिग्गज अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'दबंग' से की थी।
फिल्म 'दबंग' साल 2010 में आई थी। अपनी पहली ही फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन इस फिल्म से पहले उनकी पहचान फैशन डिजाइनर के तौर पर होती थी। उन्होंने लंबे समय तक डिजाइनर के तौर पर काम किया, लेकिन सलमान खान की जब उन पर नजर पड़ी तो सोनाक्षी सिन्हा की पूरी जिंदगी की बदल गई। दरअसल फिल्मों में कदम रखने से पहले सोनाक्षी सिन्हा का वजह काफी ज्यादा था।
ऐसे में 'दबंग' में गांव की लड़की के किरदार में ढलने के लिए सोनाक्षी सिन्हा को काफी मेहनत करनी पड़ी, जिसमें सलमान खान ने उनका काफी साथ दिया था। सोनाक्षी अपने कई इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि कैसे सलमान ने उन्हें 'दबंग' का ऑफर दिया। उन्होंने बताया, 'सलमान सर ने एक दिन मुझे गौर से देखते हुए कहा तुम्हारे चेहरे का एक्प्रेशन बहुत अच्छा है। तुम हीरोइन बन सकती हो, अगर तुम अपने ऊपर काम करो तो मैं तुम्हें अपनी फिल्म 'दबंग' में बतौर हीरोइन ले लूंगा।'
जिसके बाद सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान खान की बात मानते हुए अपनी बॉडी पर काम करना शुरू किया और देखते ही देखते उन्होंने फिल्म 'दबंग' के लिए अपना 30 किलो वजन कम लिया था। इस फिल्म में उनके अभिनय की बॉलीवुड में खूब चर्चा होने लगी। अभिनेत्री को फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू पुरस्कार से भी नवाजा गया। इसके बाद से तो सोनाक्षी के आत्मविश्वास में गजब का इजाफा हुआ और एक के बाद एक कई फिल्मों में काम किया।
सोनाक्षी सिन्हा 'राउडी राठौर', 'सन ऑफ सरदार', 'लुटेरे', 'वंस अपॉन एक टाइम इन मुंबई दोबारा', 'बॉस', 'तेवर' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय कर पड़े पर्दे पर अपनी अमिट छाप छोड़ चुकी हैं। निजी जिंदगी के अलावा सोनाक्षी सिन्हा सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। वह अपने फैंस के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो साझा करती रहती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।