Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Soha Ali Khan Birthday: एक्टिंग के अलावा किताबों का भी शौक रखती हैं सोहा अली खान, पढ़ें उनसे जुड़ी ये खास बातें

    बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा सोहा अली खान अपना जन्मदिन 4 अक्टूबर को मनाती हैं। उनका जन्म साल 1978 को दिल्ली में हुआ था। वह अभिनेता सैफ अली खान की बहन और अभिनेत्री शर्मिला टैगोर की बेटी हैं। सोहा अली खान फिलहाल फिल्मों से दूर हैं

    By Anand KashyapEdited By: Updated: Sun, 03 Oct 2021 05:01 PM (IST)
    Hero Image
    बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा सोहा अली खान, तस्वीर, Instagram: sakpataudi

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा सोहा अली खान अपना जन्मदिन 4 अक्टूबर को मनाती हैं। उनका जन्म साल 1978 को दिल्ली में हुआ था। वह अभिनेता सैफ अली खान की बहन और अभिनेत्री शर्मिला टैगोर की बेटी हैं। सोहा अली खान फिलहाल फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वह अपनी खूबसूरती और अभिनय से काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं। सोहा अली खान ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटौदी खानदान की सोहा अली खान को स्टारडम विरासत में मिला है। दादा इफ्तिखार अली खान पटौदी और पिता मंसूर अली खान पटौदी देश के नामी क्रिकेट कप्तान रहे हैं। मां शर्मीला टैगोर अपने दौर की बेहतरीन अभिनेत्री रह चुकी हैं। सोहा उन चंद गिनी चुनी अभिनेत्रियों में से हैं जिन्होंने ऊंची तालीम ली है और इस मामले में टॉप की सभी हीरोइनें सोहा के आगे कहीं नहीं टिकती।

    सोहा अली खान ने ऑक्सफोर्ड से मॉडर्न हिस्ट्री की पढ़ाई करने के अलावा लंदन स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स और पॉलिटिकल साइंस से इंटरनेशनल रिलेशन में मास्टर डिग्री पूरी की है। सोहा अली खान ने अपने करियर की शुरुआत साल 2004 में शाहिद कपूर की फिल्म 'दिल मांगे मोर' से की थी। इसके बाद वह 'प्यार में ट्विस्ट', 'रंग दे बसंती', 'आहिस्ता-आहिस्ता', 'खोया खोया चांद', 'साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स' सहित कई फिल्मों में नजर आईं।

    हिंदी के अलावा सोहा अली खान ने अंग्रेजी फिल्मों में भी खूब काम किया है। वह मेरीडियन लाइन्स, लाइफ गोज ऑन और मिडनाइट चिल्ड्रन सहित कई फिल्मों में काम किया है। फिल्मों के अलावा सोहा अली खान लेखिका बनकर भी सुर्खियां बटोर चुकी हैं। उन्होंने‘The Perils of Being Moderately Famous’ नाम से एक किताब भी लिख चुकी हैं। उन्हें किताबे पढ़ना काफी पसंद है।

    सोहा अली खान की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता कुणाल खेमू से शादी की है। साल 2015 में एक बेहद ही निजी समारोह में शादी की। शादी से पहले सोहा अली खान और कुणाल खेमू काफी समय तक लिव इन में रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपने रिलेशनशिप की वजह से काफी सुर्खियां बटोरी थीं। सोहा अली खान आखिरी बार साल 2018 में आई फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 में नजर आई थीं।