Happy Birthday Shruti Haasan: मल्टी टैलेंटेड हैं कमल हासन की बेटी श्रुति हासन, देखें इनकी बेस्ट 25 तस्वीरें
इंडियन फिल्म एक्ट्रेस श्रुति हासन तमिल और तेलुगु फिल्मों के साथ-साथ हिंदी फिल्मों की भी जानी-मानी एक्ट्रेसेज में से एक हैं। श्रुति बेहतरीन एक्ट्रेस तो हैं ही साथ ही वो गायिका भी ह
नई दिल्ली, जेएनएन। इंडियन फिल्म एक्ट्रेस श्रुति हासन तमिल और तेलुगु फिल्मों के साथ-साथ हिंदी फिल्मों की भी जानी-मानी एक्ट्रेसेज में से एक हैं। श्रुति बेहतरीन एक्ट्रेस तो हैं ही, साथ ही वो गायिका भी हैं। आज इस मल्टी टैलेंटेड सेलिब्रिटी का जन्मदिन है। श्रुति हासन साउथ के दिग्गज अभिनेता कमल हासन और एक्ट्रेस सारिका ठाकुर की बेटी हैं। आज वो अपने आप को बॉलीवुड के साथ साउथ फिल्मों में भी एक अच्छी अदाकारा के तौर पर स्थापित कर चुकी हैं।
चार साल की उम्र से शुरू की एक्टिंग
श्रुति ने शुरुआती दौर में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर कई फिल्मों में गीत गाए और 4 साल की उम्र में अपने पिता कमल हासन द्वारा निर्देशित फिल्म 'हे राम' में गेस्ट अपीयरेंस दिया। 2009 में फिल्म 'लक' से उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। इस फिल्म में वो एक्टर इमरान खान के अपोजिट नज़र आयीं थी। इसके बाद उन्होंने तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी काम किया। 2011 में आयी तेलुगु फिल्म 'अनागनागा ओ धीरूडू' और तमिल फिल्म '7ओम अरिवु' के लिए श्रुति को फिल्मफेयर अवार्ड फॉर बेस्ट फीमेल डेब्यू साउथ से नवाज़ा गया। साल 2014 में तेलुगू फिल्म 'रेस गुर्रम' के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस साउथ भी मिला
View this post on Instagram
यहां से शुरू हुआ बॉलीवुड करियर
बात करें उनके बॉलीवुड करियर की तो 2009 में फिल्म 'लक' से डेब्यू करने के बाद 2013 में वो फिल्म ‘डी-डे’ में वो नज़र आईं, हालांकि ये फिल्म पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसके अलावा वो गब्बर इस बैक, वेलकम बैक जैसी बॉलीवुड फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं।
View this post on Instagram
बेहतरीन गायिका भी हैं श्रुति
श्रुति बेहतरीन गायिका भी हैं और फिल्मफेयर अवार्ड फॉर बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर के लिए नामांकित भी हो चुकी हैं। श्रुति संगीत निर्देशक के रूप में भी करियर स्थापित कर चुकी हैं। 2009 में उन्होंने 'द एक्सट्रामेंटल्स' के नाम से अपना म्यूजिक बैंड बनाया। श्रुति अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी म्यूजिक पर्फॉर्मन्सेस शेयर करतीं रहती हैं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Outfit @akyrapret Earrings @azotiique Shoes @intoto.in Styled by @sakshi312 Assisted by @ruchira_d25
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Causal stretching at the gas station ⛽️ #normal #notatall #la #itsgettingtome
View this post on Instagram
On my way to perform my music @thenedlondon #music #london #songs #sing #happyme
View this post on Instagram
View this post on Instagram
For an interview today in @appapop and Earrings by @azotiique 💚
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।