Move to Jagran APP

Shah Rukh Khan Birthday: बॉलीवुड डेब्यू से पहले छोटे पर्दे के स्टार बन गये थे शाह रुख खान, इन शोज में किया काम

Happy Birthday Shah Rukh Khan शाह रुख खान आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनके फैंस और चाहने वाले उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं। वहीं बॉलीवुड स्टार्स भी एक्टर को इस खास दिन की बधाई देते नजर आ रहे हैं।

By Priti KushwahaEdited By: Published: Wed, 02 Nov 2022 11:36 AM (IST)Updated: Wed, 02 Nov 2022 11:36 AM (IST)
Photo Credit : Shah Rukh Khan Gauri Khna Instagram Photos Screenshot

नई दिल्ली, जेएनएन। Happy Birthday Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान के फैंस आप पूरी दुनिया में मौजूद हैं। अपनी एक मुस्कान से फैंस को घायल करने वाले शाह रुख आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर शाह रुख के फैंस उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया की बात तो छोड़िये उनके घर मन्नत के बाहर फैंस की लंबी लाइन लगी है की बस किसी तरह से वो अपने चहेते स्टार की एक झलक देख सकें। फैंस के दिल तक पहुंचने का शाह रुख का ये सफर इतना आसन नहीं था। यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी तब जाकर आज वो बॉलीवुड के बादशाह कहलाए। करियर की शुरुआत में शाह रुख के कई ऐसे कई प्रोजेक्ट्स हैं जिनमें शाह रुख ने काम किया और उन्हें शायद ही किसी ने देखा हो। आज हम आपको शाह रुख के ऐसे ही प्रोजेक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं...

loksabha election banner

सीरियलों के साथ म्यूजिक शो के होस्ट कर चुके शाह रुख

शाह रुख खान ने फिल्मों में आने से पहले कई टीवी सीरियलों में काम किया है। इसके अलावा वह दूरदर्शन के एक म्यूजिक शो के होस्ट भी रहें। बता दें कि शाह रुख खान को सबसे पहला एक्टिंग ब्रेक डायरेक्टर लेख टंडन ने दिया था। उन्होंने सबसे पहले लेख टंडन  के टीवी शो दिल दरिया में काम किया था। इस शो की शूटिंग 1988 में शुरू हुई थी। हालांकि दिल दर‍िया के डिले होने के चलते शाहरुख का पहला टीवी शो फौजी बन गया था, जो 1989 में रिलीज हुआ था। फौजी में शाह रुख ने आर्मी से जुड़े अभिमन्यु रॉय नाम का किरदार निभाया था। इसके अलावा वह वागले की दुनिया और उम्मीद जैसे सीरियल में भी नजर आए। उम्मीद में शाह रुख के साथ दीप्ति नवल और मुश्ताक खान ने काम किया था। इस शो को डायरेक्टर जॉय मुखर्जी ने बनाया था।

यह भी पढ़ें: Happy Birthday Shah Rukh Khan: शाह रुख खान का बर्थडे मनाने आधी रात को मन्नत के बाहर उमड़े फैंस, देखें वीडियो

शाह रुख के इस टेलीफिल्म को मिले थे दो नेशनल अवॉर्ड

इसके साथ ही शाह रुख खान ने साल 1989 में 'In Which Annie Gives it Those Ones' नाम की टेलीफिल्म में काम किया था। इस टेलीफिल्म को अरुंधति रॉय ने बनाई थी, जिसे दो नेशनल अवॉर्ड्स मिले थे। इसमें शाह रुख ने एक आर्किटेक्चर स्टूडेंट का रोल निभाया था। बता दें कि एक फिल्म 1996 में आई थी, जिसमें शाह रुख के साथ सलमान खान ने कैमियो किया था। इसमें शाह रुख ने बदरू नाम के लड़के का रोल निभाया था, जो जितेन्द्र के किरदार का दोस्त था। इस फिल्म को महमूद ने इसका डायरेक्शन किया था।

यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan Birthday: जब सुहागरात के दिन एक फोन कॉल पर गौरी को छोड़ इस एक्ट्रेस के पास चले गए थे शाह रुख


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.