Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Birthday Sara Ali Khan: Coolie No 1 के पोस्टर पर सारा का ग्लैमरस अंदाज़, Karisma Kapoor को किया है रिप्लेस...

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Mon, 12 Aug 2019 06:38 PM (IST)

    Happy Birthday Sara Ali Khan वरुण ने सारा को जन्मदिन की बधाई स्पेशल अंदाज़ में देते हुए कुली नं.1 के पोस्टर शेयर किये हैं।

    Happy Birthday Sara Ali Khan: Coolie No 1 के पोस्टर पर सारा का ग्लैमरस अंदाज़, Karisma Kapoor को किया है रिप्लेस...

    नई दिल्ली, जेएनएन।  सारा अली ख़ान (Sara Ali Khan) आज 12 अगस्त को अपना 24वां जन्म दिन मना रही हैं। उनके जन्मदिन के मौक़े पर उनकी आने वाली फ़िल्म कुली नं. 1 (Coolie No. 1) के पोस्टर रिलीज़ किये हैं, जिनमें हीरो वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ सारा का लुक नज़र आ रहा है। कुली नं. 1 सारा के करियर की यह पहली रीमेक फ़िल्म है और दिलचस्प बात यह कि उनके जन्म से कुछ महीने पहले ही यह रिलीज़ हुई थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सारा का जन्म 1995 में 12 अगस्त को हुआ था, जबकि फ़िल्म 30 जून को रिलीज़ हुई थी। डेविड धवन निर्देशित फ़िल्म में गोविंदा और करिश्मा कपूर ने मुख्य किरदार निभाये थे। फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर सफल रही थी। अब गोविंदा को वरुण ने और करिश्मा को सारा ने रिप्लेस किया है। वैसे करिश्मा रिश्ते में सारा की मौसी लगती हैं। बहरहाल, वरुण ने सारा को जन्मदिन की बधाई स्पेशल अंदाज़ में देते हुए कुली नं.1 के पोस्टर शेयर किये हैं। इसके साथ वरुण ने लिखा है- सारा, तेरा बर्थडे आया, बर्थडे के दिन मैं तेरे लिए पोस्टर लाया। इसके साथ वरुण ने हैशटैग लिखा है- राजू की सारा।

    ख़बरें यह भी हैं कि सारा फ़िल्म की शूटिंग बैंकॉक में कर रही हैं, जहां उनसे मिलने उनके कथित लवर कार्तिक आर्यन पहुंच गये हैं। पैपराज़ी ने रविवार को कार्तिक को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया था और बताया जा रहा है कि वो सारा का बर्थडे सेलिब्रेट करने गये हैं। वैसे ये दोनों इम्तियाज़ अली की फ़िल्म लव आज कल 2 में साथ काम कर रहे हैं। 

    सैफ़ अली ख़ान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली ख़ान ने 2018 में केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उनकी दूसरी फ़िल्म सिम्बा रिलीज़ हुई, जिसमें रणवीर सिंह के साथ सारा ने फीमेल लीड रोल निभाया। इन दोनों फ़िल्मों में सारा की अदाकारी को काफ़ी पसंद किया गया था। 

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप