Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Birthday Sanjay Khan: शादीशुदा संजय खान को इस एक्ट्रेस से हुई थी बेइंतिहा मोहब्बत, जानें लवस्टोरी और ब्रेकअप के बारे में

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Fri, 03 Jan 2020 12:07 PM (IST)

    संजय खान ने इंडस्ट्री में ​साल 1964 में फिल्म हकीकत से डेब्यू किया था। अपने फिल्मी करियर में संजय ने करीब 30 फिल्मों में काम किया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Happy Birthday Sanjay Khan: शादीशुदा संजय खान को इस एक्ट्रेस से हुई थी बेइंतिहा मोहब्बत, जानें लवस्टोरी और ब्रेकअप के बारे में

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के दमदार एक्टर एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले एक्टर, डारेक्टर और प्रोड्यूसर संजय खान का आज जन्मदिन है। संजय आज 79 साल के हो चुके हैं। संजय ने अपने फिल्मी कॅरियर में कई हिट फिल्में दी है। उन्होंने इंडस्ट्री में ​साल 1964 में फिल्म 'हकीकत' से डेब्यू किया था। अपने फिल्मी करियर में संजय ने करीब 30 फिल्मों में काम किया। आपको बता दें कि संजय खान फिल्मों के अलावा अपनी लव लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय का नाम खूबसूरत एक्ट्रेस जीनत अमान संग खूब चर्चा में रहा। बता दें कि जिस वक्त संजय एक्ट्रेस संग प्यार में थे उस वक्त वह शादीशुदा और 3 बच्चों के पिता थे। शुरू में तो संजय और जीनत के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन कुछ ही वक्त के बाद दोनों के रिश्ते बिगड़ने लगे। अक्सर दोनों के बीच मारपीट की खबरें मीडिया में चर्चा का विषय बनी रहती थीं। आज हम आपको संजय के जन्मदिन पर उनके जीवन से जुड़ी कई अनसुनी बाते बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं उनके बारे में...

     

    दिलचस्प थी पहली मुलाकात:

    संजय खान और जीनत अमान की प्रेम कहानी ही काफी दिलचस्प रही है। दोनों की मुलाकात साल 1980 में हुई ​थी। वहीं फिल्म 'अब्दुल्लाह' के सेट से दोनों के अफेयर के किस्से आने शुरू हुए। उस दौरा की एक मैगजीन में छपी खबर के मुताबिक, संजय और जीनत उस वक्त अक्सर हर पार्टी और इवेंट में साथ नजर आते थे। शादीशुदा होने के बावजूद भी संजय, जीनत को बेइंतिहा मोहब्बत करते थे और खबरें तो यहां तक भी आईं थीं कि दोनों ने गुपचुप शादी कर ली है। हालांकि इस बात को लेकर कभी दोनों स्टार्स की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया। 

    इस बात पर भड़क गए थे संजय खान:

    संजय खान काफी गुस्सैल मिजाज के रहे हैं ये बात पूरी इंडस्ट्री में सभी लोग अच्छे से जानते हैं। वहीं जब एक दिन संजय खान ने एक गाने की शूटिंग करने के लिए जीनत अमान को फोन करे कहा लेकिन डेट न होने और शूटिंग में बिजी होने की वजह से उन्होंने मना कर दिया। इस बात से संजय खान काफी गुस्से में आ गए। उन्होंने बिना इंतजार किए फोन पर जीनत को खूब खरी खोटी सुनाई। फोन पर संजय की बात सुनकर जीनत काफी डर गई थीं क्योंकि उन्हें पहले ​से ही संजय के गुस्से के बारे में पता था। 

    गुस्से में की थी ऐसी हरकत:

    संजय की बातों से घरबाई जीनत शूट के बाद सीधा उनके घर पहुंच गईं। घर जाकर उन्हें पता चला कि संजय ताज होटल में पार्टी कर रहे हैं। फिर क्या था संजय को मनाने के लिए जीनत सीधा ताज होटल पहुंच गईं। बता दें कि ये घटना 3 नवंबर, 1979 की है। जीनत को वहां देखते ही संजय को इतना गुस्सा आया की उन्होंने सबसे सामने उन्हें मारना शुरू कर दिया। संजय ने उन्हें इतना मारा था कि उनका जबड़ा टूट गया था। ऑपरेशन के बाद उनकी जॉ लाइन तो ठीक हो गई लेकिन दाहिनी आंख खराब हो गई। इस घटना का जिक्र संजय खान ने अपनी बायाेग्राफी 'द बिग मिस्टेक्स ऑफ माय लाइफ' में किया है।