Happy Birthday Mehmood: इन पांच रोल के लिए हमेशा याद किए जाएंगे महमूद
Happy Birthday Mehmood बर्थ एनिवर्सरी के दिन हम आपको पांच ऐसे ही किरदार के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी फेमस हुए। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। Happy Birthday Mehmood: कॉमेडी किंग के नाम से फेमस महूमद को अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है। 29 सितंबर 1932 को पैदा हुए महमूद की आज बर्थ एनिवर्सरी है। उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में कई सारे काम किए। उन्होंने एक्टिंग, डायरेक्शन, प्रोड्यूसिंग और सिंगिग सभी में हाथ आजमाया। इसमें सबसे ज्यादा फेमस हिस्सा एक्टिंग ही था। उनके बर्थ एनिवर्सरी के दिन हम आपको पांच ऐसे ही किरदार के बारे में बताने जा रहे हैं, जो काफी फेमस हुए।
1.मास्टर जी- साल 1968 में आई फ़िल्म पड़ोसन में महमूद ने एक साउथ इंडियन संगीत टीचर का किरदार निभाया। इसमें उनका नाम मास्टर जी था। इस फ़िल्म का गाना एक चतुर नारी के ज़रिए महमूद ने खूब चर्चा बटोरा। इस फ़िल्म को प्रोड्यूस करने का काम भी महमूद ने ही किया था।
2.अनोखे- साल 1962 शमी और माला सिन्हा स्टारर फ़िल्म दिल तेरा दीवान में अनोखे का किरदार खूब फेमस हुआ। इस किरदार को महमूद ने निभाया था। यह उनके जीवन की बेहतरीन फ़िल्मों से एक गिना जाता है।
3.बटलर- एन.एन. सिप्पी की फ़िल्म गुमनाम साल 1956 में आई। यह एक थ्रिलर मूवी थी, जिसमें महमूद ने बटलर को रोल निभाया था। इस रोल के लिए भी उनको याद किया जाता है।
4.नेकी राम- महमूद और एस.रामनाथन की जोड़ी मिलकर साल 1976 में सबसे बड़े रुपया नाम की फ़िल्म लेकर आए। इसमें महमूद ने नेकीराम के किरदार से सबको खूब हंसाया। महमूद के अलावा विनोद मेहरा और मौसमी चैटर्जी भी मुख्य भूमिका में थे।
5.रिक्शावाला- महमूद ने साल 1974 में चार्लिन चैपलिनस द किड फ़िल्म के ऊपर एक मूवी बनाई। जिसका नाम था कुंवारा बाप। इस फ़िल्म महमूद का किरदार रिक्शावाला खूब फेमस हुआ। इस फ़िल्म को महमूद ने डायरेक्ट किया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।