Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कभी 'रामायण' की इस एक्ट्रेस ने बोल्ड फोटोशूट से मचाया था तहलका, एक हादसे ने छीन ली थी खूबसूरती

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Sat, 18 Apr 2020 10:30 AM (IST)

    एक्ट्रेस ने उस वक्त कई बोल्ड फोटोशूट कराए जब महिलाओं के लिए ऐसा करना बड़ी बात मानी जाती थी।

    कभी 'रामायण' की इस एक्ट्रेस ने बोल्ड फोटोशूट से मचाया था तहलका, एक हादसे ने छीन ली थी खूबसूरती

    नई दिल्ली, जेएनएन। 'रामायण' में 'मंथरा' का रोल निभाकर अमर होने वाली एक्ट्रेस ललिता पवार का आज जन्मदिन है। फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाली ललिता का जन्म 18 अप्रेल, 1916 को हुआ था। ललिता का असली नाम अंबा था। ये बात कम लोग ही जानते हैं की वह एक बेहतरीन गायिका भी थीं। ललिता एक जमाने में खूबसूरत एक्ट्रेसेस में एक थीं। उन्होंने बतौर बाल कलाकार फिल्मों में काम शुरू किया था। हमेशा ही अपने अभिनय से लोगों के दिल में डर पैदा करने वाली एक्ट्रेस अपने कॅरियर के शुरुआत में काफी बोल्ड रहीं। आज इस खास मौके पर हम आपको उनकी लाइफ से जुड़ी कई खास बातें बताने जा रहे हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    फिल्मों में निगेटिव रोल निभाने वाली ललिता पवार अपने जमाने में बेहद ही खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेसेस में गिनी जाती थीं। आपको बता दें कि ललिता पवार ने उस जमाने में बोल्ड फोटोशूट करवाया था जब महिलाओं के लिए ऐसा सोचना भी बड़ी बात मानी जाती थी। वह न सिर्फ एक खूबसूरत एक्ट्रेस थीं बल्कि अपनी एक्टिंग से इंडस्ट्री में लोहा भी मनवा रही थीं। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि उनकी एक्टिंग और बोल्डनेस के चलते उन्होंने अपने समय की सारी हिरोइनों को पीछे छोड़ दिया था।

     

    ललिता पवार की पहली फिल्म रिलीज होते ही वह हिट हो गई थीं। वहीं उनकी फीस बढ़ने के साथ ही वह एक्टिंग के साथ-साथ फिल्में भी बनाने लगीं। लेकिन सेट पर हुए एक हादसे ने उनकी पूरी जिंदगी ही बदल कर रख दी थी। बता दें कि साल 1942 में ललिता फिल्म 'जंग-ए-आजादी' के एक सीन की शूटिंग कर रही थीं। इस सीन में एक्टर भगवान दादा को ललिता को थप्पड़ मारना था। उन्होंने ललिता को इतनी जोर से थप्पड़ मारा कि वह जमीन पर गिर गईं और उनके कान से खून बहने लगा। 

     

    इसके बाद ललिता पवार के शरीर के दाहिने भाग को लकवा मार गया। इसी लकवे की वजह से उनकी दाहिनी आंख पूरी तरह सिकुड़ गई और चेहरा खराब हो गया। इस घटना के बाद ललिता पवार को काम मिलना बंद हो गया और उनका बतौर अभिनेत्री का करियर पूरी तर से बर्बाद हो गया। बता दें कि 24 फरवरी 1998 को कैंसर के चलते ललिता पवार की मौत हो गई।