Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Birthday Kailash Kher: कभी डिप्रेशन का शिकार रहे कैलाश का जीवन करता है इंस्पायर, आज हैं सफल सिंगर

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Sun, 07 Jul 2019 08:35 AM (IST)

    Happy Birthday Kailash Kher अपनी गायकी के लिए पद्मश्री सम्मान से सम्मानित कैलाश ने हिंदी में 500 से ज्यादा गाने गाए हैं। इसके अलावा उन्होंने तमाम क्षेत्रीय भाषाओं में भी गाने गा

    Happy Birthday Kailash Kher: कभी डिप्रेशन का शिकार रहे कैलाश का जीवन करता है इंस्पायर, आज हैं सफल सिंगर

    नई दिल्ली, जेएनएन। Happy Birthday Kailash Kher: मशहूर सूफी गायक कैलाश खेर का आज 7 जुलाई को जन्मदिन है। वे अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में जन्में कैलाश ने मात्र 13 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था। लेकिन, संगीत से उनकी लगन बचपन से रही। संघर्ष करते और बच्चों को संगीत की ट्यूशन देते और अपने आप को निखारते एक दिन कैलाश खेर ने वो मुकाम हासिल कर ही लिया जो कभी उनका ख्वाब था। आइए इस खास दिन कैलाश के पांच प्रसिद्ध गीतों के साथ जानते हैं कुछ रोचक बातें - 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैलाश खेर ने लंबा संघर्ष किया है। बात 1999 की है जब वे हर तरफ से निराश होकर अपने एक दोस्त के साथ एक बिजनेस करने लगे थे। व्यापार में काफी घाटा हुआ और इसका असर ये हुआ कि कैलाश डिप्रेशन में चले गए। बताया जाता है कि उन्होंने सुसाइड तक करने का सोचा। 2001 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने के बाद कैलाश खेर मुंबई आ गए। खाली जेब और घिसी हुई चप्पल पहने संघर्ष कर रहे कैलाश में संगीत के लिए कमाल का जूनून था। एक दिन उनकी मुलाकात संगीतकार राम संपत से हुई। उन्होंने कैलाश को कुछ रेडियो जिंगल गाने का मौका दिया और फिर कहते हैं न कि प्रतिभा के पैर होते हैं वो अपना मंज़िल तलाश ही लेती है। आज कैलाश खेर किसी पहचान के मोहताज नहीं।  

    कैलाश के प्रसिद्ध गीतों की बात

    आपको बता दें कि अपनी गायकी के लिए 'पद्मश्री' सम्मान से सम्मानित कैलाश ने हिंदी में 500 से ज्यादा गाने गाए हैं। इसके अलावा उन्होंने तमाम क्षेत्रीय भाषाओं में भी गाने गाए हैं। 'तेरी दीवानी' कैलाश के लोकप्रिय गानों में से एक है। कैलाश का 'कैलाशा' नाम से अपना बैंड भी है जो नेशनल और इंटरनेशनल शोज़ करता है। एल्बम- 'वैसा भी होता है' का 'अल्लाह के बन्दे' भी एक ऐसा गीत है जो कैलाश के फैंस हमेशा गुनगुनाते हैं। दो बार फिल्मफेयर बेस्ट सिंगर का अवार्ड जीत चुके कैलाश खेर के लिए 'सैयां' एल्बम का यह टाइटल सांग तो जैसे उनकी पहचान है। पिछले साल 'बाहुबली 2' में भी कैलाश खेर को आप सबने सुना होगा। 'बम लहिरी' भी उनके लोकप्रिय गीतों में शामिल है। फिल्म 'दिल्ली 6' का गीत 'अर्जियां सारी' को कैलाश खेर ने जावेद अली के साथ मिलकर गाया था। यह गीत भी काफी पॉपुलर हुआ। 

    यह भी पढ़ें: Sapna Choudhary ने लगाए ऐसे ठुमके कि फैंस फिर झूम उठे, देखिए वीडियो

    comedy show banner
    comedy show banner