Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Govinda Birthday: चॉल से निकल ऐसे बॉलीवुड किंग बनें गोविंदा, डेब्यू के बाद एक साथ साइन की थी 70 फिल्में

    गोविंदा ने पर्सनल लाइफ को लेकर ये भी कहा था कि एक वक्त उनके पिता इंडस्ट्री के हिट एक्टर थे लेकिन फिर वक्त बदला और वो बंगले से मुंबई की चॉल की तंग गलियों में आ गए। वहीं आज फिर से वो वापस उसी मुकाम पर अपनी मेहनत से पहुंचे।

    By Priti KushwahaEdited By: Updated: Wed, 21 Dec 2022 03:39 PM (IST)
    Hero Image
    Photo Credit : Govinda Instagram Photos Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। Govinda Birthday: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की गिनती 80 के दशक के हिट और हाईपेड स्टार्स में की जाती है। गोविंदा ने अपने करियर की शुरुआत में ही कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। गोविंदा न सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग बल्कि उस दौर में अपने बेहतरीन डांस के लिए भी जाने जाते थे। मुंबई की चॉल की तंग गलियों और गरीबी से निकलकर गोविंदा ने अपने दम पर इंडस्ट्री में खुद के लिए जो मुकाम हासिल किया उसे पाने का सपना हर कोई रखता है। अस्सी और नब्बे के दशक में गोविंदा ऐसे एक्टर थे जिन्होंने उस वक्त के कई बड़े स्टार्स के पसीने छुड़ा दिए थे। गोविंदा के बारे में ये बात कम लोग ही जानते थे कि उन्होंने एक साथ 70 फिल्में साइन की थीं। आज गोविंदा के जन्मदिन पर हम उनसे जुड़ी कई दिलचस्प बातें आपको बताने जा रहे हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक दिन में करते थे इतनी फिल्मों की शूटिंग

    गोविंदा का एक सालों पुराना इंटरव्यू वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्टर अपनी फिल्मी जर्नी पर बात करते दिख रहे हैं। वीडियो में जब गोविंदा से पूछा जाता हैं कि आप ने हिट फिल्म देने के बाद करीब 50 फिल्में साइन की हैं। इस पर वो हंसते हुए बोलते हैं 50 नहीं 70 फिल्में थीं। इनमें से करीब 8 से 9 फिल्में बंद हो गईं और 4 से 5 फिल्में मैंने खुद छोड़ी हैं डेट की वजह से। वहीं गोविंदा ने ये भी बताया कि वो एक दिन में कभी दो तो कभी तीन तो कभी-कभी 5 फिल्मों की शूटिंग एक साथ करते हैं।

    लाइफ को लेकर ऐसा सोचते हैं गोविंदा

    गोविंदा ने इसी दौरान अपने जीवन के उस फंडे के बारे में बताया जो उन्हें यहां तक लेकर आया। उन्होंने कहा कि वो ज्यादा खुशी मिलने पर कभी न ही ज्यादा खुश होते हैं और ज्यादा दुख मिलने पर ना ही दुखी होते हैं। क्योंकि खुशी और गम ज्यादा वक्त तक साथ नहीं रहता है। वहीं मैं भविष्य को लेकर कोई प्लानिंग नहीं करता जबकि लोग ऐसा करने के लिए बोलते हैं। मेरा मानना है कि आप जिस वक्त जो काम कर रहे हैं उसे बेस्ट करने की कोशिश कीजिए बस।

    डेटिंग के सवाल पर गोविंद ने कही थी ये बात

    गोविंदा से उनकी लव लाइफ को लेकर भी सवाल किया गया था। जब एक्टर से पूछा गया कि क्या आप एक दो लड़कियों के प्यार में हैं। ये सुनते ही वो हंसने लगे और बोले एक दो तो नहीं। इस पर उनसे फिर कहा जाता है कि एक तो है। फिर एक्टर ने कहा हां एक है, लेकिन इस बारे में मैं कभी किसी से बात नहीं करता क्योंकि, इससे अगले की भी एक्साइटमेंट बढ़ती है और इससे बात फैलती भी है और बहुत से दिल भी टूट जाते हैं तो ऐसी बात ही क्यों करें, जिससे किसी का दिल ही टूटे। वहीं शादी के सवाल पर गोविंदा ने साफ कहा था कि वो फिलहाल शादी नहीं करना चाहते हैं। फिलहाल वो अपने करियर पर फोकस करना चाहते हैं और जब आप किसी से शादी करते हैं तो उसे पूरा टाइम देना चाहिए।