Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब 'भाग मिल्खा भाग' की इस एक्ट्रेस संग रेड लाइट एरिया में हुआ था कुछ ऐसा, भागना पड़ा था जान बचाने के लिए

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Sat, 24 Sep 2022 01:12 AM (IST)

    दिव्या दत्ता के सिर से 7 साल की उम्र में पिता का साया उठ गया था लेकिन उनकी मां ने सिंगर मदर के रूप में उनका पालन-पोषण किया। दिव्या दत्ता की मां डॉ. नलिनी दत्ता एक सरकारी अधिकारी थीं और उन्होंने सिंगल मदर रहते हुए दिव्या की परवरिश की।

    Hero Image
    Photo Credit : Divya Dutta Instagram Photos Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या दत्ता आज अपना 45वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। दिव्या का जन्म 25 सितंबर, 1977 में पंजाब के लुधियाना में हुआ था। दिव्या ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्हें फिल्मों में सपोर्टिंग रोल से लेकर कई लीड रोल में अपनी बेहतरीन अदाकारी का परिचय दिया है। यही नहीं दिव्या को फिल्म ‘इरादा‘ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है। इसके साथ ही फिल्म भाग मिल्खा भाग में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया। एक बार दिव्या को रेड लाइट एरिया में प्रोस्टीट्यूट उन्हें मारने दौड़ी थी। ऐसा क्यों और कैसे हुआ आइए जानते हैं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेड लाइट एरिया में दिव्या को मारने दौड़ी थी प्रोस्टीट्यूट

    साल 2005 में, दिव्या दत्ता एम्सटर्डम आईफा अवॉर्ड्स के लिए गई थीं। इस दौरान उनकी मां भी उनके साथ ही थीं। उस वक्त वो शहर में घूम रही थीं कि तभी गलती से वो और उनकी मां फेमस रेड लाइट एरिया भी चली गईं। यही नहीं दिव्या ने वहां पर फोटोग्राफी शुरू कर दी, जबकि ऐसा करना वहां पर मना था। इसके बाद वहां पर काम करने वाले प्रोस्टीट्यूट उनके पीछे दौड़ी, तो उन्हें और उनकी मां को वहां से भागना पड़ा।

    साल 1994 में की थी करियर की शुरुआत

    दिव्या दत्ता के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 1994 से अपना करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने हिंदी और पंजाबी फिल्मों के साथ टीवी, विज्ञापन जगत में भी काम किया। उन्होंने 'फन्ने खां', 'इरादा', 'ब्लैकमेल', 'बदलापुर', 'भाग मिल्खा भाग', 'स्पेशल 26', 'हीरोइन', 'दिल्ली 6', 'उमराव जान' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया हैं। यहीं नहीं उन्होंने अपनी मां के रिश्ते को लेकर एक किताब मी एंड मां भी लिख चुकी हैं।

    comedy show banner