Happy Birthday: Dipika Kakar ने 'बिग बॉस 12 ' से जीता सबका दिल, ऐसी है खूबसूरत लव स्टोरी
बिग बॉस और ससुराल सिमर का में सबका दिल जीतने वाली दीपिका कक्कड़ ने 22 फरवरी 2018 में को एक्टर शोएब इब्राहिम से शादी की थी दोनों की लव स्टोरी काफी खूबसूरत है।
नई दिल्ली,जेएनएन। टेलीविजन की फैमस एक्ट्रेस दीपिकी कक्कड़ ने सीरियल 'ससुराल सिमर का' से हर घर में एक खास पहचान बना ली थी। दीपिका ने 'बिग बॉस 12' में कई सारे उतार चढ़ाव और आरोप प्रत्यारोपों के बावजूद जीत का खिताब अपने नाम किया था।
खूबसूरत है दीपिका और शोएब की लव स्टोरी
2009 में दीपिका ने अपने को-एक्टर रौनक सैमसन से शादी की थी, मगर शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और दोनों ने 2015 मे तलाक ले लिया। इसके बाद दीपिका की मुलाकात उनके ड्रीम बॉय शोएब से हो गई। शोएब और दीपिका सीरियल 'ससुराल सिमर का' में ऑनस्क्रीन पति पत्नी का रोल निभा रहे थे। दोनों शुरुआत से ही काफी अच्छे दोस्त रहे हैं। इनकी दोस्ती कब प्यार में बदल गई शायद इस बात का अंदाजा इन दोनों को भी नही होगा।
यह भी पढ़ें: Big Boss 13: Salman Khan के कारण लोनावला में नही मुबंई में बनेगा बिग बॉस हाउस
View this post on Instagram
लेकिन कहते हैं ना हर कहानी में एक ट्विस्ट जरूर होता है वैसे ही इन दोनों के साथ भी हुआ। शोएब ने दीपिका से पहले ही शो छोड़ दिया था और तुरंत ही अपने दूसरे प्रोजेक्ट के लिए बाहर चले गए थें। दीपिका कई महीनों से इतंजार में थी कि कब शोएब उन्हे शादी के लिए प्रपोज करेंगें। आखिरकार वो दिन आया जब शोएब ने दीपिका को बिलकुल फिल्मी अंदाज में शादी के लिए प्रपोज किया, बिना देर किए दीपिका ने इस रिश्ते को कुबूल कर लिया।
View this post on Instagram
my endless talks and your patience to keep listening alwaysssss.... 🤗🤗🤗❤️❤️❤️❤️ @shoaib2087
दीपिका के लिए ये सफर आसान नही था क्योंकि उन्होने शोएब से शादी करने के लिए अपने नाम के साथ-साथ अपना धर्म भी परिवर्तन कर लिया। आपको जान कर हैरानी होगी कि टेलीविजन की दुनिया में दीपिका नाम से जानी जाने वाली दीपिका का नाम फैज़ा हो चुका है। दोनों ने 22 फरवरी को इस्लामिक रीति रिवाज़ से एक दुसरे को अपना लिया।
View this post on Instagram
Sunday spent perfectly!!! khaaya, khoob masti ki and shopped till we dropped!! 😜😜😜
शादी के मात्र 6 महीनों बाद ही दीपिका ने 'बिग बॉस' शो में आने का फैसला कर लिया। ये बात कई लोगो की नज़रों में खटक रही थी। लेकिन दीपिका ने सबके सवालों पर लगाम लगाते हुए कहा कि हम दोनों के ऊपर कुछ जिम्मेदारियां है जिसके चलते हम दोनों इस बात के लिए राजी हो गए थे।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया में भी दोनो की कैमेस्ट्री लोगों को खूब पसंद आती है। आपको बता दें कि दीपिका कक्कड़ उर्फ फैजा इन दिनों करन ग्रोवर के साथ स्टार प्लस के सीरियल 'कहां हम कहां तुम' में नज़र आ रही हैं।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।