Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Birthday Dimple Kapadia: राजेश खन्ना के साथ शादी फिर 11 साल का फिल्मों से ब्रेक, जानें डिंपल कपाड़िया के बारे में ये खास बातें

    By Anand KashyapEdited By:
    Updated: Tue, 08 Jun 2021 07:44 AM (IST)

    बॉलीवुड अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया का जन्म 8 जून 1957 को मुंबई के एक गुजराती परिवार में हुआ था। उनके पिता चुन्नीभाई कपाड़िया एक बिजनेसमैन थे लेकिन डिंपल कपाड़िया की रुचि शुरू से ही अभिनय की ओर रही थी।

    Hero Image
    बॉलीवुड अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया , तस्वीर : यूट्यूब

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया का जन्म 8 जून 1957 को मुंबई के एक गुजराती परिवार में हुआ था। उनके पिता चुन्नीभाई कपाड़िया एक बिजनेसमैन थे, लेकिन डिंपल कपाड़िया की रुचि शुरू से ही अभिनय की ओर रही थी। यही वजह थी जो उन्होंने महज 16 साल की उम्र में अभिनय करना शुरू कर दिया था। डिंपल कपाड़िया को फिल्मों में मौका अभिनेता राज कपूर ने दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिंपल कपाड़िया ने साल 1973 में फिल्म बॉबी से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म के साथ ही बतौर मुख्य अभिनेता ऋषि कपूर ने भी अपने करियर की शुरुआत की थी। अपनी पहली ही फिल्म से डिंपल कपाड़िया बड़े पर्दे पर छा गईं। फिल्म बॉबी के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला। डिंपल कपाड़िया ने जब इस फिल्म में काम किया तब वह महज 16 साल की थी।

    अपनी डेब्यू फिल्म के बाद उन्होंने करीब 11 साल का ब्रेक लिया। इसके पीछे की वजह उस दौरान के सुपरस्टार अभिनेता राजेश खन्ना थे। दरअसल फिल्म बॉबी के बाद डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना से शादी कर ली थी। शादी के वक्त डिंपल कपाड़िया की उम्र राजेश से लगभग आधी थी। राजेश-डिंपल की शादी की एक छोटी-सी फिल्म उस समय देश भर के थिएटर्स में फिल्म शुरू होने के पहले दिखाई गई थी। डिंपल फिर सिनेमा के परदे से दूर हो गयी।

    शादी के बाद वह करीब दस साल तक सिनेमा से दूर रहीं। इसी दौरान उनकी दोनों बेटियों ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना का जन्म हुआ। कुछ समय बात डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना के रिश्ते खराब होने लगे और देखते ही बॉलीवुड की सबसे चर्चित शादी खतरे में पड़ गयी, फिर दोनों अलग हो गए। हालांकि, दोनों ने तलाक नहीं लिया। बता दें कि राजेश खन्ना के आखिरी दिनों में डिंपल उनके साथ देखी गयीं! जब राजेश खन्ना अपना सब कुछ खो चुके थे तब डिंपल ने उन्हें अकेला नहीं रहने दिया।

    बॉबी के बाद डिंपल कपाड़िया जख्मी शेर, एतबार, सागर, आखिरी अदालत, नरसिमाह, अजूबा, राम लखन, कॉकटेल और अंग्रेजी मीडियम सहित कई फिल्मों में अभिनय किया और दर्शकों के दिलों को जीता है। साल 1993 में प्रदर्शित फिल्म रूदाली डिंपल कपाड़िया की महत्वपूर्ण फिल्मों में एक है। राजस्थान की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में उन्होंने शनिचरी नामक एक ऐसी युवती का किरदार निभाया जो तमाम दुख के बाद भी नहीं रो पाती है। हालांकि, यह फिल्म टिकट खिड़की पर असफल साबित हुई। लेकिन, अपने दमदार अभिनय से डिंपल ने दर्शकों के साथ ही समीक्षकों का भी दिल जीत लिया। रुदाली के लिए डिंपल को नेशनल अवार्ड भी मिला था।