Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dharmendra Birthday: हेमा ​मालिनी ने खास अंदाज में दी पति को जन्मदिन की बधाई, कहा- हर दिन मैं उनके साथ रहूं

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Thu, 08 Dec 2022 10:40 AM (IST)

    Happy Birthday Dharmendra धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी न सिर्फ पर्दे पर बल्कि असल ​जिंदगी में भी काफी हिट है। दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया। वहीं दोनों की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।

    Hero Image
    Photo Credit : Dharmendra Instagram Photos Screenshot

    नई दिल्ली: Happy Birthday Dharmendra: हिंदी सिनेमा जगत के हीमैन यानी धर्मेंद्र का आज जन्मदिन है। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र आज अपना 87वां बर्थडे मना रहे हैं। उनका जन्म 8 दिसंबर, 1935 को पंजाब में हुआ था। अपने करियर में धर्मेंद्र ने कई आइकॉनिक फिल्में दिए हैं। एक्टर के सिग्नेचर डांस स्टेप को आज भी उनके फैंस कई जगहों पर करते नजर आ ही जाते हैं। धर्मेंद्र के जन्मदिन के खास मौके पर उनके चाहने वाले, दोस्त और परिवार के सदस्य उन्हें खास अंदाज में विश करते दिख रहे हैं। ऐसे में उनकी धर्मपत्नी यानी एक्ट्रेस हेमा मालिनी भला पीछे कैसे रहतीं। हेमा ने खास मैसेज और यादगार तस्वीर के साथ धर्मेंद्र को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैचिंग आउटफिट में शेयर की तस्वीर

    हेमा मालिनी ने ट्विटर अकाउंट पर अपनी और धर्मेंद्र की दो तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दोनों एक साथ बेहद ही खूबसूरत और मैचिंग कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं। तस्वीर में जहां धर्मेंद्र ने पिंक कलर की शर्ट पहनी है। वहीं हेमा ने भी पिंक साड़ी कैरी की हुई है। इस तस्वीर में दोनों काफी मुस्कुरा कर पोज देते दिख रहे हैं।

    हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के लिए लिखा स्पेशल मैसेज

    इस फोटो के साथ हेमा ने कैप्शन में लिखा, 'आज अपने प्यारे धरम जी के जन्मदिन पर मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रही हूं। मैं दुआ करती हूं कि उनका जीवन हमेशा खुशियों और आनंद से भरा रहे। साथ ही उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं! मैं प्रार्थना करती हूं कि आज और हमारे जीवन के हर दिन मैं उनके साथ रहूं। मेरे जीवन के प्यार को जन्मदिन की शुभकामनाएं।' हेमा के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैंं साथ ही इस पर कमेंट कर एक्टर को जन्मदिन की ढेरों बधाईयां दे रहे हैं।