Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ashutosh Rana Birthday: आशुतोष राणा के 11वीं पास करने पर पूरे गांव में हुआ था जश्न, लॉरी में रखकर लाए थे एक्टर का रिजल्ट

    अभिनेता आशुतोष राणा ने हिंदी सिनेमा में अपने अभिनय के अलग-अलग रंग दिखाए हैं। उनका अभिनय काफी लग माना जाता रहा है। आशुतोष राणा ने अपने हर किरदार को बखूबी निभाया और बड़े पर्दे पर अमिट छाप छोड़ी है।

    By Anand KashyapEdited By: Updated: Wed, 10 Nov 2021 07:59 AM (IST)
    Hero Image
    बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा- तस्वीर : Instagram: ashutosh_ramnarayan

    नई दिल्ली, जेएनएन। अभिनेता आशुतोष राणा ने हिंदी सिनेमा में अपने अभिनय के अलग-अलग रंग दिखाए हैं। उनका अभिनय काफी लग माना जाता रहा है। आशुतोष राणा ने अपने हर किरदार को बखूबी निभाया और बड़े पर्दे पर अमिट छाप छोड़ी है। उन्होंने गंभीर किरदार से लेकर विलेन बनने तक,र हर किरदार को शानदार अंदाज में किया है। आशुतोष राणा का जन्म 10 नवंबर 1967 को मध्य प्रदेश के गदरवारा में हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आशुतोष राणा ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं। उन्होंने अपनी पूरी पढ़ाई मध्य प्रदेश से की थी। आशुतोष राणा के बहुत कम फैंस को पता होगा कि जब उन्होंने 11वीं क्लास की पास की थी तो पूरे गांव में बड़े स्तर पर जश्न मनाया गया था। यह बात आशुतोष राणा के भाई ने एक टीवी इंटरव्यू में बताई थी। उन्होंने बताया कि जब आशुतोष राणा ने 11वीं पास की तो उनकी एक तस्वीर और रिजल्ट को लॉरी में सजाकर लाया गया था।

    इस लॉरी के साथ आशुतोष राणा के दोस्तों ने ढोल नगाड़े भी बजाए। जिससे पता चला कि आशुतोष राणा ने 11वीं की परीक्षा पास कर ली है। आशुतोष राणा बचपन में अपने गांव की गलियों में घूमकर नाटक किया करते थे और होने वाली रामलीला में हमेशा रावण का किरदार निभाया करते थे। जिसके चलते बचपन से ही उनकी अभिनय की ओर रूचि रही थी। एलएलबी की पढ़ाई के बाद आशुतोष राणा वकालत में ही अपना करियर बनाना चाहते थे, लेकिन उनके एक गुरु का आदेश हुआ कि वह फिल्मों में जाएं जानें सलाह दी।

    जिसके बाद आशुतोष राणा एनएसडी (नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा) एडिशन लिया। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें एनएसडी में ही नौकरी का ऑफर हुआ और वह भी मोटी सैलरी पर, लेकिन उन्होंने फिल्म जगत में जाने का फैसला किया। आशुतोष राणा ने बतौर टीवी कलाकार अपने करियर की शुरुआत की। वह सबसे पहले स्वाभिमान सीरियल में नजर आए। इसके बाद आशुतोष राणा ने फर्ज, साजिश, कभी कभी और वारिस जैसे टीवी शोज किए।

    धीरे-धीरे आशुतोष राणा ने फिल्मों की ओर रुख करने का फैसला किया। जिसके बाद वह तमन्ना, कृष्णा अर्जुन, दुश्मन और गुलाम जैसी फिल्मों में नजर आए, लेकिन आशुतोष राणा को हिंदी सिनेमा में असली पहचान फिल्म संघर्ष से मिली थी। यह फिल्म 1999 में आई थी इस फिल्म में आशुतोष राणा के साथ अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म के लिए आशुतोष राणा को साल 2000 में बेस्टर निगेटिव रोल के लिए जी सिने अवॉर्ड और फिल्मीफेयर अवॉर्ड मिला। फिल्म संघर्ष के बाद आशुतोष राणा ने बादल, राज, अनर्थ, हासिल, कलयुग, जिला गाजियाबाद, शोरगुल, सोनचिड़िया, वॉर और पगलैट जैसी कई शानदार फिल्मों में अभिनय किया है।