Anushka Sharma Birthday: जब शादी से पहले अनुष्का शर्मा के सामने फूट-फूटकर रोने लगे थे विराट कोहली, जानें क्या थी वजह
Happy Birthday Anushka Sharma अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर 2017 भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली संग शादी की है। दोनों की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है।
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। आज अनुष्का शर्मा का जन्मदिन है। उनका जन्म 1 मई, 1988 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हुआ। उन्होंने अपनी पढ़ाई बैंगलुरु के आर्मी स्कूल और माउंट कार्मेल स्कूल से पूरी की है। अनुष्का ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी हैं।
उन्हें उनके बेहतर काम के लिए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। बता दें कि अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर, 2017 भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली संग शादी की है। दोनों की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है। आज हम आपको इस खास मौके पर अनुष्का और वीराट कोहली की लाइफ से जुड़े कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आज अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। हालांकि लॉकडाउन की वजह से अनुष्का अपना बर्थडे बाहर तो नहीं सेलिब्रेट कर पाएंगी, लेकिन वो घर पर कैसे इस खास दिन को एंजॉय करती हैं, उनकी तस्वीरों का फैंस को इंतज़ार रहेगा। बात दें कि दोनों ने एक-दूसरे के लंबे समय तक डेट किया है। उनकी लव लाइफ में कई सारे उतार-चढ़ाव आए हैं। एक स्पोर्ट्स चैनल को दिए इंटरव्यू में विराट ने अनुष्का को लेकर अपने मन की बात रखी थी। क्रिकेटर विराट ने उस एक मोमेंट के बारे में बताया था जब वो अनुष्का के सामने रो गए थे।
View this post on Instagram
दरअसल, हुआ कुछ ऐसा था कि एक बार जब अनुष्का शर्मा उनके साथ थीं। उसी वक्त उनहें टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान बनने की खबर मिली थी तो वह खुद को रोक नहीं पाए और अनुष्का के सामने फूट-फूटकर रोने लगे थे।
इसी इंटरव्यू में विराट ने अनुष्का को अपना लकी-चार्म बताया था। विराट ने कहा था, 'मुझे याद है कि मैं उस समय मोहाली में था, जहां टेस्ट सीरीज चल रही थी, अनुष्का तब मेरे साथ थी, जब मेलबर्न में मुझे टेस्ट कप्तान बनाया गया तब भी वह मेरे साथ थी।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।