रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं कामना पाठक, 'हप्पू की उलटन पलटन' में बनती हैं 9 बच्चों की मां
Happu Ki Ultan Paltan Actress Kamna Pathak हप्पू की उलटन पलटन में हप्पू सिंह की पत्नी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कामना पाठक के बारे में कितना जानते हैं आप...?
नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम 'हप्पू की उलटन पलटन' ने घर घर में जगह बना ली है। पहले हप्पू सिंह के किरदार को एंड टीवी पर ही प्रसारित होने वाली कार्यक्रम 'भाबी जी घर पर हैं' में काफी सराहा गया था। इसके बाद एक हप्पू सिंह के किरदार पर अलग से सीरियल बना, जिसमें हप्पू सिंह की लाइफ के बारे में दिखाया जाता है।
सीरियल में दिखाया जाता है कि उनके 9 बच्चे हैं और घर में उनकी मां और पत्नी है। उनकी पत्नी का नाम राजेश है, जिनके किरदार को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। सीरियल में राजेश का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कामना पाठक एक सामान्य हाउसवाइफ की भूमिका में नजर आती हैं और कामना की ओर से बोली पर किया गया काम काफी सराहनीय है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
कामना पाठक ने राजेश के किरदार को काफी अच्छे से अपनाया है और वो अच्छे से इसे निभाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं धारावाहिक में 9 बच्चों की मां बनने वाली कामना पाठक असल जिंदगी में काफी अलग लाइफस्टाइल फॉलो करती हैं। सीरियल में हमेशा साड़ी में नजर आने वाली कामना रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं और मस्ती करती नजर आती हैं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
कामना इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। फोटोज में उनका लुख सीरियल से काफी अलग है। बता दें कि कामना पाठक एक थियेटर आर्टिस्ट हैं। एक्ट्रेस ने इंग्लिश मूवी मैंगो ड्रीम्स में भी काम किया है। इसके अलावा मल्टी टैलेंटेड एक्ट्रेस ने सबसे बड़ा कालाकर में भी हिस्सा लिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।