Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'HanuMan' एक्ट्रेस Varalaxmi Sarathkumar ने की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

    Updated: Sun, 03 Mar 2024 03:30 PM (IST)

    Varalaxmi Sarathkumar Engagement एक्ट्रेस वरलक्ष्मी सरथकुमार ( Varalaxmi Sarathkumar) ने भी अपने हमसफर संग सगाई कर ली है । इसकी एक झलक एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर खुद शेयर की है । खबर है कि इस साल के आखिर में दोनों की शादी होगी। हाल ही में एक्ट्रेस फिल्म हनुमान में नजर आईं थी। जो पर्दे पर हिट साबित हुई।

    Hero Image
    वरलक्ष्मी सरथकुमार की सगाई (Photo Credit Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Varalaxmi Sarathkumar Engagement: एक तरफ जहां पूरा बॉलीवुड अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में झूम रहा है। जो पिछले कुछ दिनों से गुजरात के जामनगर में हो रहे हैं।

    तो वहीं, दूसरी तरफ साउथ एक्ट्रेस वरलक्ष्मी सरथकुमार (Varalaxmi Sarathkumar) ने भी अपने हमसफर संग सगाई कर ली है। इसकी एक झलक एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर खुद शेयर की है।

    यह भी पढ़ें- अंबानी की पार्टी में Ranbir Kapoor की बाहों में रोमांटिक हुईं Alia Bhatt, ननद करीना के साथ खिंचवाई खास फोटो

    वरलक्ष्मी और निकोलाई की सगाई

    हनुमान फिल्म में नजर आईं एक्ट्रेस वरलक्ष्मी सरथकुमार ने 2 मार्च को अपने फैमिली और दोस्तों की मौजूदगी में आर्ट गैलरिस्ट निकोलाई सचदेव (Nicholai Sachdev) के साथ सगाई की। बता दें, ये कपल पिछले 14 साल से एक-दूसरे को जानते हैं। खबर है कि इस साल के आखिर में दोनों की शादी होगी। फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'सगाई हो गई। प्यार, खिलखिलाहट और ढेर सारी खुशियों के साथ।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by Varalaxmi Sarathkumar (@varusarathkumar)

    एक्ट्रेस का लुक

    इस मौके पर एक्ट्रेस ने ऑफ व्हाइट और गोल्डन बॉडर की सिल्क साड़ी और पिंक कलर का ब्लाउज पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है। अपने लुक को और भी खूबसूरत बनाने के लिए वरलक्ष्मी ने इस पर डायमंड नेकलेस पहना हुआ है। बालों का जूड़ा बनाया हुआ है, जिस पर गजरा लगाया हुआ है। तो वहीं, निकोलाई सचदेव व्हाइट शर्ट और धोती पहने नजर आ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें-  'आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे...' लेडीलव राधिका के साथ अनंत ने किया किलर डांस, रोमांटिक केमेस्ट्री ने लूटी वाहवाही

    'हनुमान' में नजर आईं थी एक्ट्रेस

    बता दें कि वरलक्ष्मी, एक्ट्रेस और डायरेक्टर राधिका सरथकुमार की सौतेली बेटी हैं। वरलक्ष्मी सरथकुमार ने साल 2012 में आई फिल्म Podaa Podi से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। फिल्म 'हनुमान' में नजर आईं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी। इसके अलावा जल्द फिल्म 'रायन' में नजर आएंगी। इस मूवी में धनुष लीड रोल में हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner