Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hansika Motwani: हंसिका मोटवानी ने अपने रिश्तों पर खुलकर की बात, कहा- शादी के लिए हां करने में 7-8 साल लगे

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Tue, 21 Feb 2023 04:25 AM (IST)

    एक्स बॉयफ्रेंड एसटीआर सिंबू पर हंसिका मोटवानी ने खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे ब्रेकअप के बाद इसके सदमे से निकलने में उन्हें बहुत टाइम लगा और सोहेल को शादी के लिए हां कहने में 7-8 साल लग गए।

    Hero Image
    Hansika Motwani spoke frankly on her relationship with Hansika Motwani, said- it took 7-8 years to say yes to marriage

    नई दिल्ली, जेएनएन। Hansika Motwani: एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने फिल्म 'कोई मिल गया' से चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। जिसके बाद से ही उनकी अलग फैन फॉलोइंग है। अब हंसिका ने अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की है। शादी से पहले हंसिका एसटीआर सिंबू के साथ रिलेशनशिप में थीं। जिसके बाद उन्हें ब्रेकअप से उभरने के लिए काफी समय लगा और शादी के लिए सोहेल खटुरिया को हां करने में 7 से 8 साल का समय लगा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ब्रेकअप से उभरने में लगे 7-8 साल' - हंसिका

    हंसिका और सोहेल ने 4 दिसंबर 2022 को जयपुर के मुंडोता किले और पैलेस में शादी की। सोहेल को डेट करने से पहले हंसिका ने हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम किया था। इस दौरान वो कई सालों तक तमिल एक्टर और प्रोड्यूसर सिलम्बरासन थेसिंगु राजेंदर के साथ रिलेशनशिप में थीं, जिन्हें सिंबू या एसटीआर सिम्बु के नाम से भी जाना जाता है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने पिछले रिलेशनशिप के बारे में बात की।

    इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में हंसिका ने बताया, 'मुझे कई साल लग गए। किसी को हां कहने में मुझे कम से कम 7-8 साल लग गए। मुझे प्यार पर विश्वास है। मैं एक रोमांटिक पर्सन हूं लेकिन, एक रोमांटिक पर्सन के रूप में मैं बहुत एक्सप्रेसिव नहीं हूं। मैं शादी में विश्वास करती हूं और प्यार में विश्वास करती हूं। सच कहूं तो मैंने समय लिया और मैं किसी ऐसे व्यक्ति को हां कहना चाहती थी जो हमेशा के लिए मेरा बना रहे। सोहेल साथ आए और उन्होंने मुझे विश्वास दिलाया कि मैं प्यार में और भी अधिक विश्वास करता हूं। वो मेरे लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं और शायद भगवान भी यही चाहते थे।'

    'हर रिश्ता अलग होता है' - हंसिका

    सिंबु के साथ रिलेशनशिप पर हंसिका ने कहा, 'नहीं। वो एक अलग रिश्ता था, वो खत्म हो गया है। ये एक अलग रिश्ता है। इसकी एक नई शुरुआत हुई है। मुझे लगता है कि हर रिश्ते में सोचने का करने का अपना तरीका होता है। मुझे लगता है कि इसका अपना तरीका है।'

    हंसिका मोटवानी को आखिरी बार 2022 में तमिल फिल्म 'महा' में देखा गया था। उनके शो 'हंसिका के लव शादी ड्रामा' में, हंसिका और सोहेल खतुरिया ने अपनी शादी के बारे में खुलकर बात की। जिसमें उन्होंने अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया। बता दें कि, हंसिका की लव शादी ड्रामा का प्रीमियर 10 फरवरी को डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज हुआ है।

    यह भी पढ़ें: Sapna Gill: पृथ्वी शॉ से बदसलूकी के मामले में एक्ट्रेस सपना गिल को भेजा गया जेल, तीन दोस्त भी सलाखों के पीछे

    यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan: शाहरुख खान ने खोला अपनी सबसे बुरी आदत का सच, बताया उन्हें किस चीज से लगता है डर