Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hansika Motwani: शादी को वेब सीरीज में बदलने पर ट्रोल हुईं हंसिका ने दिया जवाब, कहा- बातें बनाने वाले बस...

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Tue, 14 Feb 2023 10:51 AM (IST)

    Hansika Motwani Reacts On Trolling For Converting Her Wedding Into Web Series हंसिका मोटवानी अपनी शादी को अब ओटीटी पर लेकर आ रही हैं। उनकी इस वेडिंग वेब सीरीज का नाम लव शादी और ड्रामा है। जिसे लेकर वो ट्रोल भी हो गईं।

    Hero Image
    Hansika Motwani Reacts On Trolling For Converting Her Wedding Into Web Series, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Hansika Motwani Reacts On Trolling For Converting Her Wedding Into Web Series: हंसिका मोटवानी ने बीते साल अपने लॉन्ग टाइम ब्वायफ्रेंड सोहेल कथुरिया संग शादी की। एक्ट्रेस की रॉयल वेडिंग ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। अब हंसिका की शादी का वीडियो लव शादी ड्रामा ओटीटी पर आ रहा है। जहां उनकी शादी की तैयारियों से लेकर विदाई तक, लगभग हर पल को दिखाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हंसिका को नहीं पड़ता फर्क 

    हंसिका मोटवानी को अपनी शादी को ओटीटी पर लाने की वजह से ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी। लोगों ने एक्ट्रेस को लेकर कहा कि वो कैसे अपने पर्सनल मोमेंट्स को पब्लिक कर सकती हैं। अब एक्ट्रेस ने अपने नए इंटरव्यू में इस पर रिएक्ट किया है। द इंडियन एक्सप्रेस संग बात करते हुए हंसिका ने कहा कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कहते हैं।

    फैंस के लिए लिया ये फैसला

    हंसिका से जब पूछा गया कि उन्होंने अपनी शादी को ओटीटी पर लाने का फैसला कब लिया, तो उन्होंने कहा कि शादी करने का फैसला उन्होंने 6 हफ्तों में लिया था। जब हंसिका ने ये डिसीजन लिया तो उन्हें लगा कि उनके फैंस को भी इसका हिस्सा बनना चाहिए। एक्ट्रेस ने कहा, "मैं लोगों के सामने बड़ी हुई हूं। उन्होंने मेरी जर्नी देखी है। जब से मैं आठ साल की थी, तब से दर्शक मेरे जीवन का हिस्सा रहे हैं। जब मैंने दुल्हन बनने का फैसला किया तो मैं चाहती थी कि वे इसे देखें। इसके लिए हॉटस्टार के साथ हाथ मिलाने से बेहतर तरीका और क्या हो सकता है? यह उन्हें मेरे खास दिन पर बुलाने का एक तरीका था।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Hansika Motwani (@ihansika)

    ट्रोलिंग पर बोलीं हंसिका

    शादी को वेब सीरीज में बदलने को लेकर हुई ट्रोलिंग पर हंसिका ने कहा, "लोगों को बातें बनानी है तो बनाते रहे। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। ये बिल्कुल ठीक है। मुझे पता है ये मेरे दिल से आ रहा हैं और ये सही है।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Disney+ Hotstar Tamil (@disneyplushotstartamil)

    सोहेल नहीं थे राजी

    हंसिका ने बातचीत में ये भी खुलासा किया कि पहले उनके पति सोहेल कथुरिया इस चीज के लिए राजी नहीं थे क्योंकि वो कैमरा के आदी नहीं हैं, लेकिन सब कुछ ऑर्गेनिक तरीके से हुआ। उन्होंने कहा, "कैमरे दीवारों पर लगे थे। वो हमारे आसपास थे, लेकिन कुछ भी कैमरे के लिए नहीं किया गया।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Hansika Motwani (@ihansika)