Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hansika Motwani को मां ने हार्मोंस के इंजेक्शन लगाकर किया था जवान? अब एक्ट्रेस ने इन आरोपों पर तोड़ी चुप्पी

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Sat, 18 Feb 2023 10:48 AM (IST)

    Hansika Motwani On Growth Hormone Injections हंसिका मोटवानी ने अपने शो लव शादी ड्रामा के एक एपिसोड में इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी जिसमें कहा जाता रहा है कि उनकी मां ने उन्हें ग्रोथ हार्मोंस के इंजेक्शन देकर बड़ा किया है।

    Hero Image
    Hansika Motwani Break Silence over mother giving growth hormone injections in childhood

    नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्मों में आने से पहले हंसिका मोटवानी एक सफल चाइल्ड आर्टिस्ट रह चुकी हैं। उन्होंने शाका लाका बूम बूम जैसे सीरियल से टीवी पर पॉपुलैरिटी हासिल की थी। इसके बाद वो फिल्म कोई मिल गया में नजर आईं और फिर गायब हो गई। कुछ सालों बाद हंसिका को फिल्मों में लीड रोल प्ले करते हुए देखा गया। उनका एक दम से बड़ा हो जाना, लोगों को हैरान कर गया और उन्हें तरह-तरह के सवाल पूछने शुरू कर दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हंसिका का लगाए थे ग्रोथ हार्मोंस के इंजेक्शन?

    दरअसल, हंसिका को बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट आखिरी बार 2003 में आई फिल्म कोई मिल गया में देखा गया था। बमुश्किल तीन साल बाद, 15 साल की उम्र में, उन्होंने देसमुदुरु में अल्लू अर्जुन के साथ लीड रोल प्ले किया। उसके बदले हुए रूप को देखकर कई लोगों ने अनुमान लगाया कि हंसिका को जरूर जल्दी बड़े होने के लिए हार्मोन के इंजेक्शन दिए गए हैं।  अपनी वेब सीरीज हंसिका का लव शादी ड्रामा के हालिया एपिसोड पर एक्ट्रेस ने कहा, 'यह सेलिब्रिटी होने का खामियाजा है। लोगों ने कहा कि मेरी मां ने मुझे एक औरत बनाने के लिए हार्मोनल इंजेक्शन दिए हैं।'

    मां ने भी दिया था करारा जवाब

    बता दें कि करीब डेढ़ दशक पहले ही एक्ट्रेस की मां मोना मोटवानी ने भी इन आरोपों पर अपनी सफाई दी थी। उन्होंने कहा, 'अगर यह सच है, तो मुझे टाटा, बिड़ला, किसी करोड़पति से ज्यादा अमीर होना चाहिए। अगर यह सच है, तो मैंने कहा होता, 'मैंने अपनी बेटी को दिया है, तुम भी आओ, आ कर अपनी हड्डी बड़ी करवाओ। मैं इस बात से हैरान हूं कि जो लोग यह लिखते हैं, उनके पास दिमाग नाम की चीज नहीं होती है क्या? हम पंजाबी लोग हैं, हमारी बेटियां 12 से 16 साल की उम्र तक बड़ी हो जाती हैं।'

    शादी पर बना दी वेब सीरीज

    हंसिका मोटवानी के रियलिटी शो हंसिका की लव शादी ड्रामा का प्रीमियर पिछले शुक्रवार को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हुआ। यह शो पिछले साल हुआ एक्ट्रेस की शादी पर बना है।  इसमें उनके और पति सोहेल खतुरिया के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों के इंटरव्यू भी शामिल हैं। 

    ये भी पढ़ें

    Lock Upp Season 2: क्या कंगना निकालेंगी अर्चना गौतम की चीखें! 'लॉक अप 2' के फॉर्मेट से डर गईं सिटबट्टा गर्ल?

    Lock Upp Season 2 की जल्द होगी शुरुआत! कंगना के अत्याचारी जेल में नजर आएंगे बिग बॉस 16 के ये खूंखार कैदी