आर्यन की गिरफ्तारी के बाद शाह रुख खान के समर्थन में आए हंसल मेहता, बोले- 'ये किसी भी मां- बाप के लिए तकलीफदेह है'
ये समय शाह रुख खान और उनके परिवार के लिए बेहद मुश्किल है। ऐसे में शाह रुख खान के प्रशंसक और उनके दोस्त लगातार उनको अपना समर्थन दे रहे हैं। हाल ही में फिल्म मेकर हंसल मेहता ने भी शाह रुख खान का समर्थन किया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाह रुख खान इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। 2 अक्टूबर को मुंबई में चल रही एक रेव पार्टी में शाह रुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान पकड़ाए हैं। जिसके बाद आर्यन खान को बीते दिन गिरफ्तार कर लिया गया है। ये समय शाह रुख खान और उनके परिवार के लिए बेहद मुश्किल है। ऐसे में शाह रुख खान के प्रशंसक और उनके दोस्त लगातार उनको अपना समर्थन दे रहे हैं। हाल ही में फिल्म मेकर हंसल मेहता ने भी शाह रुख खान का समर्थन किया है।
हंसल मेहता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो देश- दुनिया और बॉलीवुड से जुड़े हर समसामयिक मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखने के लिए जाने जाते हैं। हंसल मेहता ने शाह रुख खान के इस मुश्किल समय में उनका साथ देने की ठानी है। हंसल ने सोशल मीडिया के जरिए शाह रुख के प्रति चिंता जाहिर करते हुए कहा है वो इस मुश्किल समय में शाह रुख खान के साथ खड़े हैं।
हंसल मेहता ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में हंसल ने लिखा, 'एक माता- पिता के लिए यह कष्टकारी है कि उसका बच्चा मुश्किल में हो। यो तब और मुश्किल हो जाता है जब लोग कानून से पहले ही अपना जजमेंट देने लग जाते हैं। यह माता- पिता और चाइल्ड के रिलेशनशिप के लिए अपमानजनक और अनुचित है। शाहरुख, मैं आपके साथ हूं।'
It is painful for a parent having to deal with a child getting into trouble. It gets compounded when people begin to arrive at judgements before the law takes its course. It is disrespectful and unfair to the parent and to the parent-child relationship. With you @iamsrk.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) October 4, 2021
हंसल मेहता ने अपनी इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन को ऑफ कर रखा है। जाहिर सी बात है ऐसा उन्होंने ट्रोलर्स की वजह से किया है। उनकी इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स शाह रुख और उनके बेटे का समर्थन करने पर हसल को खरी- खोटी सुना सकते थे। या फिर शाह रुख और आर्यन के बारे में भी अपने गलत विचार रख सकते थे। ऐसे में हंसल को इसके कमेंट्स ऑफ रखना ही बेहतर लगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।