Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आर्यन की गिरफ्तारी के बाद शाह रुख खान के समर्थन में आए हंसल मेहता, बोले- 'ये किसी भी मां- बाप के लिए तकलीफदेह है'

    By Pratiksha RanawatEdited By:
    Updated: Mon, 04 Oct 2021 03:13 PM (IST)

    ये समय शाह रुख खान और उनके परिवार के लिए बेहद मुश्किल है। ऐसे में शाह रुख खान के प्रशंसक और उनके दोस्त लगातार उनको अपना समर्थन दे रहे हैं। हाल ही में फिल्म मेकर हंसल मेहता ने भी शाह रुख खान का समर्थन किया है।

    Hero Image
    शाह रुख खान, हंसल मेहता, फोटो साभार: Instagram/Twitter

     नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाह रुख खान इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। 2 अक्टूबर को मुंबई में चल रही एक रेव पार्टी में शाह रुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान पकड़ाए हैं। जिसके बाद आर्यन खान को बीते दिन गिरफ्तार कर लिया गया है। ये समय शाह रुख खान और उनके परिवार के लिए बेहद मुश्किल है। ऐसे में शाह रुख खान के प्रशंसक और उनके दोस्त लगातार उनको अपना समर्थन दे रहे हैं। हाल ही में फिल्म मेकर हंसल मेहता ने भी शाह रुख खान का समर्थन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हंसल मेहता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो देश- दुनिया और बॉलीवुड से जुड़े हर समसामयिक मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखने के लिए जाने जाते हैं। हंसल मेहता ने शाह रुख खान के इस मुश्किल समय में उनका साथ देने की ठानी है। हंसल ने सोशल मीडिया के जरिए शाह रुख के प्रति चिंता जाहिर करते हुए कहा है वो इस मुश्किल समय में शाह रुख खान के साथ खड़े हैं।

    हंसल मेहता ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में हंसल ने लिखा, 'एक माता- पिता के लिए यह कष्‍टकारी है कि उसका बच्‍चा मुश्‍किल में हो। यो तब और मुश्किल हो जाता है जब लोग कानून से पहले ही अपना जजमेंट देने लग जाते हैं। यह माता- पिता और चाइल्‍ड के रिलेशनशिप के लिए अपमानजनक और अनुचित है। शाहरुख, मैं आपके साथ हूं।'

    हंसल मेहता ने अपनी इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन को ऑफ कर रखा है। जाहिर सी बात है ऐसा उन्होंने ट्रोलर्स की वजह से किया है। उनकी इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स शाह रुख और उनके बेटे का समर्थन करने पर हसल को खरी- खोटी सुना सकते थे। या फिर शाह रुख और आर्यन के बारे में भी अपने गलत विचार रख सकते थे। ऐसे में हंसल को इसके कमेंट्स ऑफ रखना ही बेहतर लगा।