Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hamare Baarah: सुप्रीम कोर्ट ने रिलीज से एक दिन पहले 'हमारे बारह' पर लगाई रोक, टीजर के कंटेंट को बताया आपत्तिजनक

    Updated: Thu, 13 Jun 2024 06:16 PM (IST)

    हमारे बारह के मेकर्स को सुप्रीम कोर्ट ने झटका दे दिया है। रिलीज के ठीक एक दिन पहले फिल्म पर रोक लगा दी गई है। हमारे बारह शुक्रवार यानी 14 जून को थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी। वहीं गुरुवार को कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए फिल्म पर रोक लगी दी। इसके साथ ही मामले का निपटारा करने की जिम्मेदारी बॉम्बे हाई कोर्ट को दे दी है।

    Hero Image
    'हमारे बारह' की रिलीज पर लगी रोक, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विवादों में उलझी अन्नू कपूर की फिल्म हमारे बारह की रिलीज पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। फिल्म 14 जून को थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी। फिल्म के कंटेंट पर आरोप लगे हैं कि ये इस्लामिक आस्था और शादीशुदा मुस्लिम महिलाओं के प्रति अपमानजनक है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमारे बारह को लेकर सबसे पहले याचिका मुंबई हाई कोर्ट में दायर की गई थी, लेकिन वहां से फिल्म को रिलीज की इजाजत मिल गई। इसके बाद हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी, जिसका फैसला गुरुवार को सुनाया गया।

    हमारे बाहर की रिलीज पर रोक

    हमारे बारह पहले 7 जून को रिलीज होने वाली थी। फिल्म का टीजर और ट्रेलर जैसे ही रिलीज हुआ, ये विवादों में घिर गई। मामला जैसे ही कोर्ट पहुंचा हमारे बारह की रिलीज को बढ़ाकर 14 जून कर दिया गया और फिल्म रिलीज भी होने वाली थी, क्योंकि बॉम्बे कोर्ट ने फिल्म को हरी झंडी दे दी थी।

    इस बीच 13 जून को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए हमारे बारह के मेकर्स को झटका दे दिया। फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई है। जब तक मामले का निपटारा नहीं हो जाता।

    यह भी पढ़ें- Hamare Baarah: 'हमारी फिल्म किसी धर्म पर नहीं साधती निशाना', विवादों में घिरी 'हमारे बारह' पर बोले मनोज जोशी

    सुप्रीम कोर्ट का फैसला

    सुप्रीम कोर्ट की वेकेशन बेंच ने कहा कि उन्होंने गुरुवार सुबह यूट्यूब पर हमारे बारह का टीजर देखा है और उन्हें लगता है कि ये अभी भी आपत्तिजनक है।

    बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार, जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता ने आदेश दिया कि जब तक मामला हाई कोर्ट में चल रहा है, फिल्म को रिलीज नहीं किया जा सकता। बेंच ने बॉम्बे हाई कोर्ट से अजहर बाशा तंबोली द्वारा दायर याचिका पर जल्द से जल्द निर्णय लेने के लिए कहा।

    यह भी पढ़ें- 'धर्म के खिलाफ...', Paritosh Tripathi ने फिल्म Hamare Baarah को लेकर कही ये बड़ी बात

    हमारे बारह पर क्या है आरोप?

    हमारे बारह को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने पास कर दिया और रिलीज की अनुमति दे दी। इसके बाद  मामले में याचिकाकर्ता अजहर बाशा तंबोली ने सेंसर बोर्ड  के खिलाफ रिट याचिका दाखिल करके फिल्म को दिए गए सर्टिफिकेशन को रद्द करने और रिलीज पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म का टीजर इस्लामिक मान्यताओं और शादी शुदा मुस्लिम महिलाओं का अपमान करता है।