Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Selena Gomez: सेलेना गोमेज की पोस्ट के बाद हैली बीबर ने दी सफाई, कहा- 'हमें सोच समझकर पोस्ट करना चाहिए'

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Sat, 25 Mar 2023 11:04 AM (IST)

    सेलेना गोमेज के पूर्व ब्वॉयफ्रेंड जस्टिन बीबर की पत्नी हैली बीबर को लेकर की गई सेलेना गोमेज की पोस्ट चर्चाओं में रही। अब हैली ने सेलेना गोमेज की पोस्ट के बाद एक और पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने कई बाते लिखीं।

    Hero Image
    Selena Gomez: Hailey Bieber clarified after Selena Gomez's post, said- 'We should post thoughtfully'

    नई दिल्ली, जेएनएन। Selena Gomez: जस्टिन बीबर और सेलेना गोमेज की जोड़ी की दुनिया दीवानी थी, लेकिन कुछ कारणों के चलते ये रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया और जस्टिन बीबर और सेलेना गोमेज अलग हो गए। जिसके बाद जस्टिन बीबर ने मॉडल हैली बीबर के साथ शादी कर ली। शादी के बाद भी जस्टिन बीबर के साथ हैली का रिश्ता लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। ऐसे में अब उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। मॉडल ने हाल ही में सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये खुलासा किया था। साथ ही उन्होंने इस पोस्ट में सेलेना का जिक्र भी किया। जिसके बाद सेलेना गोमेज हैली के सपोर्ट में उतरी थीं और उन्हें इस तरह परेशान ना करने की रिक्वेस्ट की। अब सेलेना की पोस्ट के बाद हैली ने फिर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें वो कहती नजर आ रही हैं कि मैं आगे से ये ध्यान रखूंगी कि मैं ऑनलाइन क्या पोस्ट कर रही हूं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैली ने कही ये बात

    हैली ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। जिसमें उन्होंने लिखा, 'मैं सेलेना को बोलने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं, क्योंकि वो और मैं पिछले कुछ हफ्तों से चर्चा कर रहे हैं कि उसके और मेरे बीच चल रहे इस नेगेटिव को कैसे आगे बढ़ाया जाए।' उन्होंने आगे कहा, 'पिछले कुछ सप्ताह इसमें शामिल सभी लोगों के लिए बहुत कठिन रहे हैं और लाखों लोग इसके इर्द-गिर्द इतनी नफरत देख रहे हैं जो बेहद हानिकारक है। जबकि सोशल मीडिया समुदाय को जोड़ने और बनाने का एक अविश्वसनीय तरीका है, इस तरह के क्षण लोगों को एक साथ लाने के बजाय केवल अत्यधिक विभाजन पैदा करते हैं।'

    'प्यार नफरत से बड़ा होता है' - हैली

    हैली बीबर ने ये भी लिखा कि मैं आगे से कुछ भी पोस्ट करने से पहले कई बार सोचूंगी। उन्होंने लिखा, 'चीजों को हमेशा संदर्भ से बाहर ले जाया जा सकता है या उनके इरादे से अलग तरीके से समझा जा सकता है। हम सभी को इस बारे में और अधिक विचारशील होने की आवश्यकता है कि हम क्या पोस्ट करते हैं और क्या कहते हैं, जिसमें मैं भी शामिल हूं। अंत में, मेरा मानना है कि प्यार हमेशा नफरत और नकारात्मकता से बड़ा होगा, और हमेशा एक दूसरे से अधिक सहानुभूति और करुणा के साथ मिलने का अवसर होता है।'

    सेलेना गोमेज ने हैली के सपोर्ट में कही थी ये बात

    सेलेना गोमेज ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'हैली बीबर ने मुझसे बात की है और उन्होंने बताया है कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। वहीं, उन्हें बहुत ज्यादा हेटफुल और नेगेटिव कमेंट भी मिल रहे हैं। मैं इसका समर्थन नहीं करती हूं। किसी को भी नफरत का अनुभव नहीं होना चाहिए। मैं हमेशा दया भाव रखती हूं और मैं चाहती हूं ये सब रुक जाए।'