Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेजोक्ट से रिप्लेस होने पर टूट गई थीं Gautami Kapoor, 'ग्यारह ग्यारह' एक्ट्रेस ने शेयर किया एक्सपीरियंस

    Updated: Fri, 30 Aug 2024 06:00 AM (IST)

    टेलीविजन इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस गौतमी कपूर (Gautami Kapoor) ने अपने काम के जरिये खूब नाम कमाया है। फैंस आज भी उन्हें आदर्श बहू के रोल में याद करते हैं। गौतमी लंबे समय से एक्टिंग से दूर रही हैं। हालांकि अब ग्यारह ग्यारह से उन्होंने अभिनय में वापसी की है। इस दौरान एक्ट्रेस ने कई चीजों को लेकर बात की।

    Hero Image
    एक्ट्रेस गौतमी कपूर. फोटो क्रेडिट - इंस्टाग्राम

    प्रियंका सिंह, मुंबई। अभी तक बच्चों की परवरिश में व्यस्त रहीं अभिनेत्री गौतमी कपूर अभिनय की दुनिया में फिर लौट आई हैं। हाल ही में जियो सिनेमा की वेब सीरीज 'ग्यारह ग्यारह' में काम करने के बाद वह फिल्में भी शूट कर रही हैं। उनसे कुछ सवालों के फटाफट जवाब...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपके लिए वीकेंड क्या है?

    कलाकार की जिदंगी में वीकेंड नहीं होता है। हाल ही में मैंने एक फिल्म का लंबा शेड्यूल शूट किया है। दूसरा शेड्यूल सितंबर से शुरू होगा। समझ नहीं आ रहा था घर पर रहकर क्या करूं। मेरे खयाल से कलाकार वर्कोहलिक होते हैं।

    आप यात्रा करने की शौकीन हैं। कहां जाने का बहुत मन है?

    मेरी बेटी पढ़ाई करने के लिए न्यूयार्क गई है। अतः वहां जाना चाहती हूं।

    इंटरनेट मीडिया की क्या अहमियत है?

    अहमियत है, लेकिन जरूरी नहीं है। मैं केवल इंस्टाग्राम पर हूं, क्योंकि मुझसे कहा गया कि काम के लिए इस पर होना चाहिए। मुझे डांस का शौक बचपन से रहा है। कुछ साल पहले जब रील्स का जमाना आया तो एक रील बनाई थी जो हिट हो गई। मेरे लिए रील्स पोस्ट करना नहीं, बनाना जरूरी है। वह मेरे लिए थेरेपी की तरह है।

    इंडस्ट्री से किसकी कॉल का बेसब्री से इंतजार है?

    कोई भी अच्छा फिल्ममेकर जो मुझे काम दे, मैं करने के लिए तैयार हूं। जब तक काम कर सकती हूं, तब तक करना है।

    कभी किसी प्रोजेक्ट से रिप्लेस होने का दुख हुआ है?

    हां, वह अतीत है। हालांकि जो हुआ अच्छे के लिए हुआ।

    अभिनय से ब्रेक के दौरान कोई ऐसा काम जो कभी नहीं छोड़ा?

    फिटनेस का ध्यान रखना कभी नहीं छोड़ा। मैं रोज जिम जाती हूं।

    आपकी कोई सीक्रेट स्किल है?

    मैं स्किन ट्रीटमेंट अच्छा कर लेती हूं। कारण, मेरे पिता जी डर्मेटोलाजिस्ट हैं। हालांकि मैं इसकी पब्लिसिटी नहीं करती हूं, लेकिन मेरी सलाह से किसी को मदद मिल जाए, उतना काफी है।

    स्वयं की एक आदत जो नहीं बदलना चाहेंगी?

    मैं जमीन से जुड़ी हूं। माता-पिता ने जो मूल्य दिए हैं, वो कभी नहीं बदलूंगी।

    यह भी पढ़ें: क्रिकेट के कारण एक दूसरे के करीब आए थे ये हीरो-हीरोइन, जानिये बॉलीवुड में पहली बार किसने और कब उठाया था बल्ला

    comedy show banner
    comedy show banner