Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Guru Randhawa ने शादी को लेकर किया खुलासा, जिसके साथ करनी थी शादी उसी ने सगाई की अफवाह सुनकर...

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Wed, 03 Feb 2021 09:18 PM (IST)

    हाल ही में गुरु रंधावा और संजना सांघी का नया गाना ‘मेहंदी वाले हाथ रिलीज हुआ है। इस गाने में गुरू ने एक फौजी की भूमिका निभाई है जो अपने प्यार से पहले देश के लिए अपने फर्ज को निभाता है। इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है।

    Hero Image
    Guru Randhawa Reveals About His Marriage On The Kapil Sharma Show Watch Video

    नई दिल्ली, जेएनएन। फेमस पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के गानों के लोग दिवाने हैं। गुरु के गाने रिलीज होते ही छा जाते हैं। उन्होंने ने करियर में अबतक न जानें कितने हिट गाने दिए हैं। वहीं उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए गाने गाए हैं। गुरु रंधावा पिछले दिनों अपनी सगाई की खबरों को लेकर काफी चर्चा में रहे। हलांकि इस बात का खुलासा खुद गुरू ने फेमस कॉमेडी शो यानी 'द कपिल शर्मा शो' पर किया। हाल ही में गुरु अपनी नए गाने को प्रमोशन के लिए एक्ट्रेस संजना सांघी के साथ पहुंचे। इस दौरान सभी ने जमकर मस्ती मजाक किया। वहीं गुरू ने अपनी सगाई पर से पर्दा उठाते हुए अपना दर्द बयां किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by 👑⚡𝘣𝘰𝘭𝘭𝘺.𝘧𝘢𝘯𝘱𝘢𝘨𝘦🌸🌺 (@bolly.fanpage)

    कपिल शर्मा के 'द कपिल शर्मा शो' का प्रोमो वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कपिलए गुरु रंधावा और संजना सांघी से मस्ती मजाक करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कपिल गुरु रंधावा से पूछते हैं कि सुना है आपने सगाई कर ली है। इस पर गुरू रंधावा ने मजाकिया अंदाज में कहा कि इन अफवाहों पर मुझे उस लड़की ने भी सगाई की बधाई दे दी, जिससे मैं शादी करना चाहता था।  

    वहीं गुरू ने आगे कहा, ‘यह मेरे को खुद नहीं पता चला। मैंने न्यू ईयर पर बस पोस्ट डाली थी, ‘नया साल नई शुरुआत। मुझे क्या पता हिंदुस्तान के लिए नई शुरुआत का मतलब शादी होता है। मैंने तो अपने तरीके से लिखा था।' इस पर कॉमेडी किंग जोर-जोर से हंसने लगते हैं और मजाक में कहते हैं शादी नई शुरुआत नहीं बल्कि अंत होता है। ये बात सुनते ही गुरू और वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं।

    बता दें कि हाल ही में गुरु रंधावा और संजना सांघी का नया गाना ‘मेहंदी वाले हाथ' रिलीज हुआ है। इस गाने में गुरू ने एक फौजी की भूमिका निभाई है जो अपने प्यार से पहले देश के लिए अपने फर्ज को निभाता है। इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं ये गाना सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड भी कर रहा है। गाने में संजना सांघी काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। 

    comedy show banner
    comedy show banner