Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Oh My God 2: 'पंकज त्रिपाठी को मिले ओएमजी 2 की सफलता का श्रेय,' जानिए गुलशन देवैया ने क्यों कही ये बात?

    By Jagran News NetworkEdited By: Jagran News Network
    Updated: Mon, 21 Aug 2023 06:01 PM (IST)

    Gulshan Devaiah On OMG 2 फिल्म ओह माय गॉड के दूसरे पार्ट ओएमजी 2 ने हर किसी का दिल जीता है। कमाल की कहानी पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार की दमदार एक्टिंग के दम पर ये फिल्म हिट साबित हुई है। इस बीच गन्स एंड गुलाब्स वेब सीरीज के एक्टर गुलशन देवैया ने पंकज की तारीफ में कसीदें पढ़ते हुए बड़ी बात कह दी है।

    Hero Image
    पंकज त्रिपाठी को लेकर गुलशन ने कही ये बात (Photo Credit-Insta)

     नई दिल्ली जेएनएन: Gulshan Devaiah On Pankaj Tripathi OMG 2: अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म 'ओह माय गॉड 2' इन दिनों सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 'गदर 2' की सुपर सक्सेस के बीच 'ओएमजी 2' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाई हुई है,

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसके चलते ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार चुकी है। अब इस फिल्म की सफलता को श्रेय को लेकर 'गन्स एंड गुलाब्स' एक्टर गुलशन देवैया ने पंकज को लेकर बड़ी बात कही दी है।

    पंकज त्रिपाठी को लेकर बोले गुलशन देवैया

    गुलशन दैवेया की वेब सीरीज 'गन्स एंड गुलाब्स' हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इस सीरीज में निगेटिव किरदार के जरिए गुलशन ने एक बार फिर से सबको प्रभावित किया है। इस बीच अब गुलशन देवैया ने 'ओह माय गॉड 2 ' एक्टर पंकज त्रिपाठी को लेकर कहा है कि इस फिल्म की सफलता का श्रेय उनको जाना चाहिए।

    दरअसल एक्टर एक ट्विटर यूजर को जवाब देते हुए गुलशन ने लिखा ट्वीट कर लिखा है कि- ''शुरू तो सब जीरो से करते हैं और जीरो में वापस जाते हैं। वैसे बहुत लोगों को अच्छा लगता ओएमजी 2 की सफलता के प्वाइंट्स पंकज त्रिपाठी को मिलते और उन्हें लिस्ट (100 करोड़ की फिल्म) में शामिल करते, क्योंकि हैं तो वो भी इसके पूरे हकदार।''

    मालूम हो कि 'ओह माय गॉड 2' अक्षय कुमार की 16वीं ऐसी फिल्म बताई जा रही है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ कमाए हैं और पंकज त्रिपाठी के लिए ये पहला अवसर है। इस मामले को लेकर गुलशन ने अपनी राय दी है।

    'ओएमजी 2' ने बॉक्स ऑफिस किया शानदार प्रदर्शन

    सनी देओल स्टारर 'गदर 2' के साथ रिलीज हुई 'ओएमजी 2' कमाल का प्रदर्शन कर रही है। एक गंभीर मुद्दे की कहानी को दर्शाती इस फिल्म ने रिलीज के 10 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 113 करोड़ का शानदार कारोबार कर लिया है।

    दूसरे वीकेंड में इस मूवी ने 28 करोड़ की बंपर कमाई की है। इतना ही नहीं क्रिटिक्स के अलावा ऑडियंस की ओर से भी अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की 'ओह माय गॉड 3' को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।