Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुलकर सलमान ने पत्नी अमल के साथ शेयर की ये फोटो, मृणाल ठाकुर के इस कमेंट ने लूट ली महफिल

    By Jagran News NetworkEdited By: Jagran News Network
    Updated: Thu, 17 Aug 2023 05:55 PM (IST)

    Mrunal Thakur On Dulquer Salmaan Pics दुलकर सलमान इन दिनों वेब सीरीज गंस एंड गुलाब्स को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। जल्द ही दुलकर की ये वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। इस बीच साउथ एक्टर ने अपनी पत्नी अमल सुफिया के साथ लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है। इस फोटो पर उनकी सीता रामम को-स्टार मृणाल ठाकुर ने ये कमेंट कर डाला है।

    Hero Image
    दुलकर सलमान की इस फोटो पर मृणाल ने किया कमेंट (Photo Credit-Instagram)

     जेएनएन नई दिल्ली: वेब सीरीज 'गंस एंड गुलाब्स' को लेकर दुलकर सलमान का नाम काफी सुर्खियों में बना हुआ है। जल्द ही एक्टर की ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म रिलीज होने जा रही है। इस बीच दुलकर ने अपनी लेडी लव अमल सुफिया संग सोशल मीडिया पर लेटेस्ट तस्वीर को शेयर किया है।इस फोटो के देखकर दुलकर सलमान की 'सीता रामम' को स्टार मृणाल ठाकुर खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी संग दुलकर ने शेयर की ये फोटो

    गुरुवार को दुलकर सलमान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है। इनमें से एक फोटो में साउथ फिल्म कलाकार अपनी पत्नी अमल सुफिया के संग पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में सलमान ने लिखा है कि- ''गन एंड माय गुलाब।''

    इस मजेदार कैप्शन के जरिए एक्टर ने वेब सीरीज को प्रमोट करने का ये नया तरीका खोज निकला है। दुलकर और अमल की इस फोटो पर मृणाल ठाकुर ने बिना देरी करते हुए कमेंट किया है और लिखा है कि- ''आप दोनों कितने ज्यादा क्यूट हैं।'' इस कपल की तस्वीर पर मृणाल ने अपने कमेंट से महफिल लूट ली है।

    मालूम हो कि मृणाल ठाकुर फिल्म 'सीता रामम' में दुलकर सलमान के साथ लीड रोल प्ले कर चुकी हैं। दर्शकों को इन दोनों की ये मूवी काफी पसंद आई। बता दें कि साल 2011 में दुलकर अमल सुफिया के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। तब से लेकर अब तक ये कपल खुशहाल शादीशुदा जीवन व्यतीत कर रहा है।

    कब रिलीज होगी 'गंस एंड गुलाब्स'

    दुलकर सलमान की 'गंस एंड गुलाब्स' का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। 18 अगस्त यानी शुक्रवार को ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस सीरीज में उनके साथ राजकुमार राव, आदर्श गौरव, गुलशन दवैया, टी जे भानू और श्रेया धनवंतरी जैसी कालाकार मौजूद हैं।

    'गंस एंड गुलाब्स' के बाद दुलकर गैंगस्टर ड्रामा 'किंग ऑफ कोठा' में दिखाई देंगे, उनकी ये फिल्म आने वाली 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।