जन्मदिन पर बच्चों ने याद किया गुलशन कुमार को, बेटी ने लिखा इमोशनल मैसेज
गुलशन कुमार के जन्मदिन पर उनकी बेटे भूषण कुमार बेटी तुलसी कुमार और खुशाली कुमार ने उन्हें याद किया। सोशल मीडिया पर गुलशन कुमार की तस्वीर साझा करते हुए सभी ने भावुक संदेश लिखे।
नई दिल्ली, जेएनएन। कैसेट किंग के नाम से मशहूर निर्माता और व्यवसायी गुलशन कुमार का कल जन्मदिन था। कल उनके परिवार और फैंस ने उनका 64वां जन्मदिन मनाया। गुलशन कुमार ने अपनी मेहतन से वो मुकाम हासिल किया था जिसे हालिस करना हर किसी के बस की बात नहीं। गुलशन कुमार के जन्मदिन पर उनकी बेटे भूषण कुमार, बेटी तुलसी कुमार और खुशाली कुमार ने उन्हें याद किया। सोशल मीडिया पर गुलशन कुमार की तस्वीर साझा करते हुए सभी ने भावुक संदेश लिखे।
View this post on Instagram
गुलशन कुमार की बेटी तुलसी कुमार ने पिता की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ ही उन्होंने एक इमोशनल मौसेज लिखा है। तुलसी ने लिखा, 'मुझे पता है कि आपका प्यार और आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ हैं, फिर भी वे किस्मतवाले होते हैं, जिनके पापा होते हैं। पापा इस दुनिया में आपके जैसा कोई दूसरा नहीं हो सकता। मैं जिस तरह से आपको याद करती हूं, उसे शब्द बयां नहीं कर सकते।'
View this post on Instagram
भूषण कुमार ने पिता गुलशन कुमार की कई तस्वीरें साझा करते हुए उन्हें याद किया। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, 'जन्मदिन की शुभकामनाएं पापा। आपके सपनों का हिस्सा बनकर मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं। मुझे आशा है कि कहीं न कहीं आपको मुझ पर गर्व होगा। आप हमारे दिल, दिमाग और प्रार्थनाओं में थे, हैं और रहेंगे।'
खुशाली कुमार ने भी कुछ तस्वीरें साझा करते हुए अपने पिता को याद किया। आपको बता दें कि भूषण टी-सीरीज के चैयरमैन हैं, तुलसी गायिका हैं और खुशाली अभिनेत्री और फैशन डिजाइनर हैं।
आपको बता दें कि गुलशन कुमार ने कई गायकों के करियर को भी बनाया। उन्होंने सोनू निगम, अनुराधा पौडवाल और कुमार सानू जैसे सदाबहार गायक लॉन्च किए। लेकिन 12 अगस्त, 1997 को मुंबई के एक मंदिर के बाहर गुलशन कुमार को कुछ बदमाशों ने गोली मार हत्या कर दी थी। इस हादसे ने उनके पूरे परिवार और फैंस को हिला कर रख दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।