Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जन्मदिन पर बच्चों ने याद किया गुलशन कुमार को, बेटी ने लिखा इमोशनल मैसेज

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Wed, 06 May 2020 10:54 AM (IST)

    गुलशन कुमार के जन्मदिन पर उनकी बेटे भूषण कुमार बेटी तुलसी कुमार और खुशाली कुमार ने उन्हें याद किया। सोशल मीडिया पर गुलशन कुमार की तस्वीर साझा करते हुए सभी ने भावुक संदेश लिखे।

    जन्मदिन पर बच्चों ने याद किया गुलशन कुमार को, बेटी ने लिखा इमोशनल मैसेज

    नई दिल्ली, जेएनएन। कैसेट किंग के नाम से मशहूर निर्माता और व्यवसायी गुलशन कुमार का कल जन्मदिन था। कल उनके परिवार और फैंस ने उनका 64वां जन्मदिन मनाया। गुलशन कुमार ने अपनी मेहतन से वो मुकाम हासिल किया था जिसे हालिस करना हर किसी के बस की बात नहीं। गुलशन कुमार के जन्मदिन पर  उनकी बेटे भूषण कुमार, बेटी तुलसी कुमार और खुशाली कुमार ने उन्हें याद किया। सोशल मीडिया पर गुलशन कुमार की तस्वीर साझा करते हुए सभी ने भावुक संदेश लिखे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    I know Your love and blessings are always around us ❤️ पर फिर भी वो क़िस्मत वाले होते हैं जिनके पापा होते हैं . There can be NoOne like you papa 💔 Words can’t do justice to the way I miss you 🤗 Value your relationships, cuz that’s all that matters 🙌😇 #fatheranddaughter #specialbond #missupapa #gulshankumar #tulsikumar

    A post shared by Tulsi Kumar (@tulsikumar15) on

    गुलशन कुमार की बेटी तुलसी कुमार ने पिता की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ ही उन्होंने एक इमोशनल मौसेज लिखा है। तुलसी ने लिखा, 'मुझे पता है कि आपका प्यार और आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ हैं, फिर भी वे किस्मतवाले होते हैं, जिनके पापा होते हैं। पापा इस दुनिया में आपके जैसा कोई दूसरा नहीं हो सकता। मैं जिस तरह से आपको याद करती हूं, उसे शब्द बयां नहीं कर सकते।'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Happy Birthday Papa! I feel blessed for being a part of your dreams. And I hope I am making you proud somewhere. You were, are & will always be in our hearts, minds, celebrations & prayers. I love you.

    A post shared by Bhushan Kumar (@bhushankumar) on

    भूषण कुमार ने पिता गुलशन कुमार की कई तस्वीरें साझा करते हुए उन्हें याद किया। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, 'जन्मदिन की शुभकामनाएं पापा। आपके सपनों का हिस्सा बनकर मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं। मुझे आशा है कि कहीं न कहीं आपको मुझ पर गर्व होगा। आप हमारे दिल, दिमाग और प्रार्थनाओं में थे, हैं और रहेंगे।' 

    खुशाली कुमार ने भी कुछ तस्वीरें साझा करते हुए अपने पिता को याद किया। आपको बता दें कि भूषण टी-सीरीज के चैयरमैन हैं, तुलसी गायिका हैं और खुशाली अभिनेत्री और फैशन डिजाइनर हैं। 

    आपको बता दें कि गुलशन कुमार ने कई गायकों के करियर को भी बनाया। उन्होंने सोनू निगम, अनुराधा पौडवाल और कुमार सानू जैसे सदाबहार गायक लॉन्च किए। लेकिन 12 अगस्त, 1997 को मुंबई के एक मंदिर के बाहर गुलशन कुमार को कुछ बदमाशों ने गोली मार हत्या कर दी थी। इस हादसे ने उनके पूरे परिवार और फैंस को हिला कर रख दिया था। 

    comedy show banner
    comedy show banner